बाजना गांव में लूट के बाद वृद्ध महिला की हत्या
ग्वालियर। भितरवार के बेलगढ़ा इलाके में एक 68 साल की बुजुर्ग महिला के घर में बदमाशों ने लूट के बाद उसकी हत्या कर दी। मृतिका की पहचान कुसुम प्रजापति के रूप में हुई है। महिला के कपड़ों पर खून के निशान मिले हैं, जिससे ये आशंका जताई जा रही है कि उसके साथ घिनौना अपराध करने के बाद उसकी जान ली गई है। घटना बाजना गांव की है, जहां कुसुम प्रजापति अपने घर में अकेली थीं।
उनका पति काम के लिए खेत पर गया हुआ था। सुबह जब पड़ोसियों ने महिला के घर से कोई आवाज नहीं सुनी तो उन्हें कुछ शक हुआ। पड़ोसियों ने अंदर जाकर देखा तो महिला का शव संदिग्ध स्थिति में पड़ा था और घर का सामान बिखरा हुआ था। परिजनों के अनुसार महिला के जेवरात और नकदी भी गायब हैं, जिससे यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि वारदात के बाद लूटपाट भी की गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। एसडीओपी जितेंद्र नगाइच ने बताया कि महिला की मौत प्रथम दृष्ट्या हत्या का मामला लग रहा है। पुलिस ने महिला का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, ताकि मौत के असल कारणों का पता चल सकें।