गंदगी एवं अमानक पॉलीथिन पर वसूला जुर्माना
ग्वालियर। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के तहत शहर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ ही गंदगी करने वाले, अमानक पॉलीथिन का उपयोग करने वालों एवं पान गुटके की पीक को थूक कर सड़क पर रेड स्पॉट बनाने वाले लोगों पर भी जुर्माने की कार्रवाई की जा रही है।
मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनुज शर्मा एवं डॉ. वैभव श्रीवास्तव ने बताया कि दक्षिण विधानसभा के अंतर्गत गंदगी फैलाने एवं अमानक पॉलीथिन पर कार्यवाही करते हुए वार्ड 40 में 1150 रूपये, वार्ड 51 में 2200 रूपये, वार्ड 53 में 1600 रूपये, वार्ड 55 में 2150 रूपये एवं वार्ड 50 में 1500 रूपये का जुर्माना वसूला गया। इसके साथ ही ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में गंदगी फैलाने एवं अमानक पॉलीथिन पर कार्यवाही करते हुए 1200 रूपये का जुर्माना वसूला गया। साथ ही पूर्व विधानसभा क्षेत्र में गंदगी फैलाने एवं अमानक पॉलीथिन पर कार्यवाही करते हुए 3800 रूपये का जुर्माना वसूला गया। कार्यवाही के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी भीष्म कुमार पमनानी, किशोर चौहान, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी विवेक त्यागी, फ्लाइंग एस्कॉर्ट नोडल अधिकारी अशोक खरे आदि उपस्थित रहे।