वार्ड 30 में बनाई बैकलाइन पेंटिंग
ग्वालियर । स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के तहत नगर निगम द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण की तैयारी को लेकर शहर भर में विभिन्न मानकों के आधार पर लगातार कार्य किया जा रहा है । जिसके तहत बैक लाइनों को साफ कर पेंटिंग बनाई जा रही हैं।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 का सर्वे देश भर में प्रारंभ होने जा रहा है। निगम आयुक्त अमन वैष्णव के निर्देशन में ग्वालियर में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की तैयारी जोर-शोर से चल रही है । इसी के तहत बैकलेन की साफ सफाई कर आकर्षित पेंटिंग बनाई जा रही है। जिसके तहत वार्ड 30 में सफाई कराकर बैकलाइन पेंटिंग बनाई गई हैं। उक्त कार्य क्षेत्र क्रमांक 11 के क्षेत्राधिकारी अनिल श्रीवास्तव द्वारा करवाया गया।