लंबित मांगों को लेकर प्रदर्शन कर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
ग्वालियर। लंबित मांगों को लेकर सोमवार को कलेक्टर कार्यालय पर वरिष्ठ नागरिक पेंशनर्स एसोसिएशन ने धरना प्रदर्शन कर एक ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा।
एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष अरविंद शुक्ला और संभागीय अध्यक्ष आरबीएस कुशवाह ने बताया कि एसोसिएशन ने धरना प्रदर्शन अपनी लंबित मांगों को लेकर किया है। जिसमे प्रमुख रूप से 49 को समाप्त करना, केन्द्र के समान महंगाई भत्ता बकाया एरियर राशि के भुगतान, 30 जून एवं 31. दिसम्बर को सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों को एक इंक्रीमेंट का लाभ निशुल्क, चिकित्सा सुविधा 62 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को आयुष्मान योजना के तहत 5 लाख तक का निःशुल्क इलाज की सुविधा, सेवानिर्वत्त कर्मचारी को कार्यरत कर्मचारी के मृत्यु होने पर अनुग्रह राशि 50 हजार दी जाये आदि शामिल हैं।
धरना प्रदर्शन में डॉ प्रताप शंकर भार्गव वरिष्ठ उपाध्यक्ष, श्रीमती आशालता शर्मा अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ, बीके शर्मा प्रान्तीय प्राचार मंत्री, अनिल मिश्र प्रान्तीय सचिव, शिवाजी राव भौंसले जिला संगठन मंत्री, लोकेश अग्रवाल, शर्मा जी, आरके शर्मा बाबा, बृजेश सिंह भदौरिया, एमएल भदौरिया, आरएल मिश्रा, महेश शर्मा, गंगाराम प्रजापति, शान्तो बिलाल साबित, आनन्द स्वरूप मिश्रा प्रान्तीय संगठन मंत्री आदि शामिल थे।