जानकारी ही आपको तर्कशील बनाती हैः डा विकास कुमार
ग्वालियर। जानकारी ही आपको तर्कशील बनाती है। यदि आपको अपने विषय की जानकारी ही नहीं होगी उसका अध्यान नहीं किया तो आप उस पर क्या वाद विवाद करेंगे। यह बात सोमवार को कृषि महाविद्यालय में दीक्षारंभ कार्यक्रम में सांस्कृतिक सह सन्वयक डा विकास कुमार ने कही।
कार्यक्रम में डा कुमार ने बताया कि गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं तकनीक यूनिवर्सिटी में 14 से 15 जनवरी 2025 को नेशनल यूथ कॉन्फेरेन्स एण्ड नेशनल इंटर यूनिवर्सिटी डीबेट कॉम्पीटिशन का आयोजित होगा। दीक्षारंभ कार्यक्रम का आरम्भ क्रीड़ा अधिकारी डॉ. सी.एस. तोमर के अध्यक्षता में योग विशेषज्ञ डॉ. ए. के. सारकर द्वारा योग अभ्यास से किया गया। डॉ सारकर ने छात्र-छात्राओं वास्तविक योग के बारे में विस्तार से जानकारी दी। एन.सी.सी अधिकारी डॉ एस.पी.एस. तोमर ने एन.सी.सी के नियमों से विद्याथियों केा परिचित कराया, साथ ही एन.सी.सी द्वारा आयुक्त होने वाले विभिन्न कैम्पों की जानकारी विद्यार्थियों को प्रदान की। तत्पश्चात महाविद्यालय अधिष्ठाता डॉ एम.एल. शर्मा की अध्यक्षता में विद्यार्थियों द्वारा नित्यवन्दना गान किया गया। इसके बाद कैम्पस कोलॉज क्लब की सदस्या डॉ प्रियदर्शिनी खम्बालकर ने मॉडल मेकिंग प्रतियोगिता के बारे में जानकारी दी। विभागाध्यक्ष मृदा विज्ञान डॉ. एस. के. त्रिवेदी ने चतुर्थ वर्ष के अंतिम सेमेस्टर में चलने वाले प्रायोगिक शिक्षण कार्यक्रम के विषय में विस्तार से चर्चा की। दीक्षारंभ कार्यक्रम में समन्वयक डॉ रजनी सासोडे, डॉ सी.एस. तोमर, डॉ शोभना गुप्ता, डॉ सुधीर चैहान, डॉ स्नेहा पाण्डेय, डॉ सिद्धार्थ नामदेव, डॉ श्रृंखला मिश्रा उपस्थित थे।