बहु को बेटी समझे तभी घर चलेगाः ऐरन
- अग्रवाल परिचय सम्मेलन में 250 परिवारों ने रिश्ते जोड़े
ग्वालियर। अग्रवाल परिचय सम्मेलन का शुभारभ रविवार को महावीर भवन में हो गया। सम्मेलन के पहले दिन 250 परिवारों ने अपने रिश्ते एक दूसरे से जोड़े। सम्मेलन में पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल, राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश ऐरन, श्रीमती ममता अग्रवाल दिल्ली एवं श्रीमती चंचल अग्रवाल डबरा उपस्थित थे।
सम्मेलन में पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल ने कहा इस सम्मेलन संस्था का वृक्ष 1997 में पहले सम्मेलन के साथ लगाया गया था और आज यह संस्था वटवृक्ष बनकर पूरे देश में फैल चुकी है। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश ऐरन ने कहा कि यदि परिवार में सुख चाहते हो तो बहू को बेटी समझे, आज परिचय सम्मेलन मंच पर 250 परिवारों ने अपने रिश्ते एक दूसरे से जोड़े। परिचय सम्मेलन 11 नबम्बर को दूसरे दिन भी चलेगा। मंच पर परिचय श्रीमती पूनम अग्रवाल, ललिता बंसल, शशि गर्ग, मीरा अग्रवाल, मुकेश सिंघल ने कराया। अतिथियों का स्वागत श्रीमती रेनू मंगल, साधना गोयल, हर्षनि जैन, राधा बंसल, शैली अग्रवाल, कविता मंगल, पदमा अग्रवाल, मीना अग्रवाल, स्नेहा अग्रवाल, मंजू सिंघल, अनिल गर्ग, महेंद्र अग्रवाल, ओमप्रकाश अग्रवाल, गोपाल जैन, उत्तम बंसल ने किया। सम्मेलन में गोहद पोरसा, मुरैना, शिवपुरी, बैराड़ आदि शहरों से अग्रबंधु शामिल हुए।