यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ग्वालियर ने मनाया अपना स्थापना दिवस व दीपावली मिलन कार्यक्रम
ग्वालियर , यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया ग्वालियर यूनिट का 34 वा स्थापना दिवस व दीपावली मिलन कार्यक्रम का आयोजन 9 नवंबर को माधव मंगलम पैलेस में शाम 7 बजे से आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विजय गर्ग जी ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुलिस उपमहानिरीक्षक अमित सांघी एवं विशिष्ट अतिथि Mits डीम्ड यूनिवर्सिटी के कुलपति डा आर के पंडित रहे । संस्था के चेयरमैन शैलेंद्र माहौर ने स्वागत भाषण दिया और संस्था सचिव एवं प्रदेश उपाध्यक्ष रामनारायण मिश्रा ने संस्था की गतिविधियों के विषय में जानकारी प्रदान की । उपाध्यक्ष भूपेंद्र शर्मा एवं सुनील राय तथा कोषाध्यक्ष गौरव सिंघल ने माल्यार्पण कर अतिथियों का स्वागत किया ।संस्था के संरक्षक रमेश अग्रवाल जी एवं श्रीमती समीक्षा गुप्ता जी ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए ।इस अवसर पर संस्था के सभी कार्यों मे प्रारंभिक वर्षों से सक्रिय सहयोग करने वाले श्री निर्मल दास और श्री लोकेश शर्मा पूर्व संस्था सचिव को शाल , श्रीफल और स्मृति चिन्ह प्रदान कर लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड प्रदान किया गया। शहर के के प्रमुख डॉक्टर साहित्यकार श्री एन एन लाहा को डी लिट की उपाधि प्राप्त होने पर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया । श्रीमती नीलम सिंघल एवं श्रीमती अल्पना सिंघल ने म्यूजिकल नाइट, पुष्प रंगोली प्रतियोगिता, महिला चेयर रेस,कपल गेम से कार्यक्रम में उपस्थित सभी को आनंद से सराबोर कर दिया । यूथ हॉस्टल द्वारा आयोजित साहसिक एडवेंचर प्रोग्राम की फोटो प्रदर्शनी लगाई गई । 30 वी नेहरू हॉकी टूर्नामेंट बालिका अंडर 17 राष्ट्रीय चैंपियनशिप में विजेता मध्यप्रदेश राज्य महिला हॉकी अकादमी ग्वालियर की हाकी टीम की बालिकाओं को स्मृति चिन्ह, सर्टिफिकेट व नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन लेफ्टिनेंट समीर भार्गव ने और आभार प्रदर्शन संजू कुरुस्वानी ने किया ।कार्यक्रम में उपसंयोजक सतीश अग्रवाल एवं रविंद्र राजपूत, बादल मजूमदार, पवन गर्ग, पी एन मिश्रा, देवेंद्र बांदिल, विशाल जैन, रवि गौड़, मंजू मजूमदार, राकेश लहारिया, संजय कटहल, सहित यूथ हॉस्टल के सैकड़ो की संख्या में परिवार जन उपस्थित रहे।