दीक्षारंभ कार्यक्रम - राष्ट्रीय शिक्षा नीति आदि की दी जानकारी
ग्वालियर। कृषि महाविद्यालय ग्वालियर में दीक्षारंभ कार्यक्रम में आज की गतिविधियों में योगा, ध्यान, राष्ट्रगान, राष्ट्रगीत, विश्वविद्यालयगान तथा मध्यप्रदेशगान का गायन आदि किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के विषय पर छात्र-छात्राओं को जानकारी देते हुये राष्ट्रीय शिक्षा नीति की विशेषता बताया गया तथा मूल्य-आधारित शिक्षा तथा परिणाम आधारित शिक्षा पर विस्तार के साथ ही शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात सशक्त बनकर देशहित, राष्ट्रहित, मानवता व समाज के प्रति समर्पित भाव रखने के विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया। डॉ सिद्धार्थ नामदेव द्वारा स्टुडेंट रेडी (ग्रामीण उद्यमिता जागरुकता विकास योजना) कार्यक्रम के द्यटको के बारे में छात्रों को जानकारी दी तथा रावे (ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव) के विषय में विस्तार से चर्चा की, उन्होने बताया की छात्र-छात्राओं का ग्रामीण अनुभव प्राप्त करना अत्यावश्यक हैं साथ ही यह कार्यक्रम सैद्धांतिक ज्ञान और व्यावहारिक अनुप्रयोग के बीच की खाई को भरता हैं। दीक्षारंभ कार्यक्रम में समन्वयक डॉ रजनी सासोडे तथा डॉ सी.एस.तोमर के साथ अन्य प्राध्यापकगण भी मौजूद रहे।