उपनगर में अग्रवाल नवयुवक संघ ने रक्तदान शिविर लगाया
ग्वालियर। महाराजा श्री अग्रसेन जयंती महोत्सव के तहत सोमवार को उपनगर ग्वालियर में अग्रवाल नवयुवक संघ द्वारा रक्तदान शिविर एवं आयुष्मान शिविर का आयोजन किया गया। यह रक्तदान शिविर मायाचंद की धर्मशाला फोर्ट रोड में आयोजित किया गया। शिविर में भारतीय रेडक्रास सोसायटी की टीम मौजूद रही। लगभग एक सैंकड़ा से अधिक लोगों ने रक्तदान किया।
अग्रवाल नवयुवक संघ की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर में समाज के सभी लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर अध्यक्ष सुदामा अग्रवाल, दीपक अग्रवाल सहित चंद्रप्रकाश अग्रवाल, पारस जैन, हर्ष अग्रवाल, शैलेन्द्र अग्रवाल, रवि अग्रवाल, रामरतन गर्ग, सतीश जैन, डा. रामबाबू अग्रवाल, मुकुल अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल, अजय अग्रवाल, श्रीमती पूर्णिमा अग्रवाल, रश्मि अग्रवाल, अर्चना जैन, सुधा अग्रवाल, प्रियंका अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, शशि अग्रवाल आदि ने उपस्थित रहकर सहयोग किया। इस मौके पर रेडक्रास सोसायटी के डा. एसडी शर्मा, सुरेन्द्र कुशवाह, मंगल सिंह गुर्जर, रविन्द्र चौहान, अरूण कुशवाह आदि उपस्थित थे।