जनप्रतिनिधियों के पत्रों का निर्धारित समय सीमा में जवाब दें अधिकारीः निगम आयुक्त
ग्वालियर। जनप्रतिनिधियों के पत्रों का निर्धारित समय सीमा में जवाब भिजवाना सभी संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करें। यह निर्देश निगम आयुक्त अमन वैष्णव ने विभागीय समीक्षा बैठक लेकर संबंधित अधिकारियों को दिए।
बैठक में निगम आयुक्त श्री वैष्णव ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनप्रतिनिधियों के पत्रों का निर्धारित समय सीमा में जवाब भिजवाना सभी संबंधित अधिकारी सुनिश्चित करें। बैठक में स्वच्छता की समीक्षा करते हुए निगमायुक्त ने कहा कि सभी जोनल मॉनीटर एवं वार्ड मॉनीटर प्रतिदिन सुबह अपने अपने क्षेत्र में निरीक्षण के लिए निकलें तथा स्वच्छता सर्वेक्षण के अनुरूप अपने अपने क्षेत्र की कार्ययोजना तैयार कर आगामी सप्ताह में होने वाली बैठक में कार्य योजना प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी सम्पत्तिकर एवं जलकर वसूली के निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप वसूली करना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान निगम आयुक्त ने लापरवाह क्षेत्र क्रमांक 12 की क्षेत्राधिकारी सुश्री कृतिका विश्वकर्मा, मदाखलत अधिकारी शैलेन्द्र चैहान का एक दिवस का वेतन काटने तथा उपयंत्री सुशील साहू पीएचई को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर आयुक्त विजय राज, मुनीश सिंह सिकरवार, अपर आयुक्त वित्त श्रीमती रजनी शुक्ला सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
निगम आयुक्त ने गारंटी अवधि की सड़कों पर कराई पेच रिपेयरिंग
निगम आयुक्त अमन वैष्णव ने आम नागरिकों की सुविधा एवं सुगम यातायात के लिए शहर की सड़कों के गड्ढों को दुरुस्त करने के लिए गारंटी अवधि की सड़कों पर ठेकेदार द्वारा ही पेंच रिपेयरिंग का कार्य कराने के निर्देश दिए गए थे, जिसके क्रम में विभिन्न गांरटी अवधि की सड़कों पर पेच रिपेयरिंग कराई। कार्यपालन यंत्री श्रीकांत कांटे एवं सुशील कटारे ने बताया कि निगम द्वारा गारंटी अवधि की सडकों पर संबंधित ठेकेदार से ही कार्य कराया जा रहा है। जिसमें समाधिया कॉलोनी, जनकगंज, जीवाजी गंज, खासगी बाजार, सागरताल से बहोडापुर, नहरपट्टा रोड, शंकरपुर आदि सडकों पर संबंधित ठेकेदार से कार्य करा दिया गया है। इसके साथ ही शिंदे की छावनी, आमखो, सात नम्बर चौराहे, छः नम्बर चौराहे, गोला का मंदिर सहित अन्य कई क्षेत्रों में पेंच रिपेयरिंग का कार्य कराया गया।