कस्तूरबा विश्रांति भवन कंपू ग्वालियर में बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन संपन्न हुआ । कार्यक्रम की श्रृंखला में पहला कार्यक्रम सेतु के नाम से प्रकाशित त्रैमासिक पत्रिका का विमोचन था ।इस पत्र का प्रकाशन कस्तूरबागांधी विश्रांति भवन न्यास द्वारा किया गया है। इस पत्रिका के संपादन में
विचार प्रवाह केंद्र एवं कस्तूरबा गांधी अध्ययन केंद्र ने संयुक्त रूप से कार्य किया है। इस पत्रिका में समरस समाज को सशक्त कैसे बनाया जाए अनुसूचित जाति वर्ग का उत्थान कैसे किया जाए जैसे विषयों को सम्मिलित किया गया है। दूसरा कस्तूरबा गांधी जी महिला सशक्तिकरण केंद्र का भी शुभारंभ किया गया है यह केंद्र महिलाओं के उत्थान के लिए कार्य करेगा इस कार्यक्रम में मध्य क्षेत्र कार्यकारिणी सदस्य राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ श्री यशवंत इंद्रापुरकर जी प्रांत कार्यवाह मध्य भारत प्रांत श्री विमल जी गुप्ता श्री अशोक जी पाठक श्री नवल किशोर शुक्ला पीटीएस तिगरा एस पी सुश्री सुमन गुर्जर एसडीएम विनोद सिंह जी उद्योगपति कविता जैन जी जय श्री चौहान प्राचार्य कमला राजा महाविद्यालय आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की मुख्य वक्ता सुमन गुर्जर थी उन्होंने महिला सशक्तिकरण पर प्रकाश डाला। महात्मा गांधी एवं कस्तूरबा गांधी ने महिलाओं के उत्थान के लिए जो कार्य संपादित किया उनके संदर्भ में कई नवीन जानकारियां अपने वक्तव्य के माध्यम से लोगों के समक्ष रखीं इसके अलावा यशवंत जी कविता जैन प्राचार्य जय श्री चौहान आदि ने भी अपने विचार रखें । कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर रविकांत द्विवेदी ने किया और आभार प्रस्तुत के साथ साथ कस्तूरबा विश्रांति भवन न्यास का परिचय न्यास के प्रमुख श्री जगदीश प्रसाद शर्मा जी ने किया। कस्तूरबा गांधी प्रशिक्षण केन्द्र की जानकारी श्रीमती मीना सचान जी ने रखी न्यासी डॉ श्रीप्रकाश लोहिया एवं कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं और समाज का प्रबुद्ध वर्ग सम्मिलित हुआ ।