जिला स्तरीय मोगली बाल महोत्सव संपन्न
ग्वालियर। भौगोलिक एवं पर्यावरणीय ज्ञान की समझ को विकसित करने के उददेश्य से शासकीय स्कूलों के बच्चों के लिये ग्वालियर में जिला स्तरीय मोगली बाल महोत्सव का आयोजन हुआ। ग्वालियर जिले से 20 विद्यार्थियों ने भाग लिया था। जिसमे से चार विद्यार्थियों का चयन हुआ है। यह चार बच्चे राज्य स्तरीय कार्यक्रम सिवनी जिला स्थित पेंच टाइगर रिजर्व क्षेत्र में 7 व 8 नवंबर को शामिल होंगे।
जिला नोडल अधिकारी ईको क्लब ने बताया कि जिला स्तरीय मोगली बाल महोत्सव में विकासखण्ड डबरा, भितरवार, घाटीगांव, मुरार शहरी और मुरार ग्रामीण से कनिष्ठ वर्ग एवं वरिष्ठ वर्ग के प्रत्येक ब्लाक से एक बालक व एक बालिका कुल 20 बच्चों ने भाग लिया। जिसमें से कुल 4 बच्चों का चयन राज्य स्तरीय मोगली महोत्सव के लिये हुआ हैं। इस अवसर पर संयुक्त संचालक डा. दीपक पाण्डेय विजय पिपरोलिया, आफाक हुसैन, शमशाद खान, डा. काजल सक्सैना, अभिलाषा श्रीवास्तव, मंजू पुरोहित, त्रिरलोक सिंह, संजय श्रीवास्तव, शशिभूषण, मास्टर ट्रेनर डीएन सुरेश आदि उपस्थित थे।