एमपीगायनिक ऑनकॉन 24 का दो दिवसीय आयोजन 14 से कैंसर चिकित्सालय ग्वालियर में

ग्वालियर। मध्यप्रदेश स्टेट चैप्टर आफ एसोसियेशन आफ गायनिक आन्कोलोजिस्ट आफ इंडिया
की मध्यप्रदेश स्तर की दो दिवसीय एक कान्फ्रेंस एमपी गायनिक ऑनकॉन-24का आयोजन 14
सितंम्बर से कैंसर चिकित्सालय एवं शोध संस्थान एवं सिम्स मल्टीस्पेशिलिटी हास्पीटल के संयुक्त
तत्वाधान में श्री शीतला सहाय ऑडोटोरियम में होगा।
उक्त जानकारी गुरूवार को पत्रकारों को देते हुये आयोजन समिति के संरक्षक डा बीआर
श्रीवास्तव, आयोजन सचिव डा अचला सहाय शर्मा ने बताया कि यह आयोजन
गायनिकोलॉजिकल कैंसर प्रिवेंशन टू एलिमिनेशन थीम पर आयोजित किया जा रहा है। इसका
उददेश्य महिलाओं में होने वाले विभिन्न कैंसर के बारे में महिलाओं में जागरूकता बढाना
प्रारंभिक अवस्था में निदान व उपचार द्वारा कैंसर से भारत को मुक्त बनाना है। उन्होंने बताया
कइस दो दिवसीय गायनिक ऑनकॉन-24 में विभिन्न व्याख्यानों द्वारा महिलाओं में होने वाले
गर्भाशय ग्रीवा, अंडकोष आदि कैंसर के निदान व उपचार में हुये विकास आधुनिक तकनीक एवं
शोध के बारे में चर्चा की जाएगी। जिसका लाभ स्त्री रोग विशेषज्ञों स्नातकोत्तर छात्र-छात्राओं के
साथ साथ कैंसर पीडित मरीजों को भी मिलेगा।
डा अचला सहाय शर्मा ने बताया कि इस गायनिक ऑनकॉन - 24 में मध्यप्रदेश के साथ साथ
उत्तर प्रदेश, राजस्थान आदि से भी लगभग 350 से अधिक चिकित्सक भाग लेंगे। इसी के साथ
मध्यप्रदेश के 12 चिकित्सा महाविद्यालयों के छात्रों की टीम एक क्विज भी आयोजित की जाएगी।
डा अचला सहाय ने बताया कि इसी के साथ लगभग 100 से अधिक शोध पत्र भी पीजी छात्र
प्रस्तुत करेंगे। इस प्रदेश स्तरीय कान्फ्रेंस में टाटा मेमोरियल हास्पीटल से डा अमिता माहेश्वरी,
फोर्टिस कास्पीटल गुरूग्राम की डा रमा जोशी, कटक उड़ीसा से डा एसके गिरी, डा भाग्यलक्ष्मी
नायक, चितरंजन कैंसर हास्पीटल कोलकता के डा रानाजित मंडल, हैदराबाद के डा राजा
गोपालन, राजीवगांधी कैंसर चिकित्सालय की डा वंदना जैन, भोपाल एम्स से डा अजय हलधर,
मैक्स नई दिल्ली से डा कनिका मोदी, डा अर्पणा धर, एवं डा हिबा सिद्धिकी, चैन्नई से डा संम्पत
कुमारी, मुंबई से डा नोजर शेखर, डा प्रिया गणेशकुमार, भोपाल से डा रचना दुबे, डा आराधना
गुप्ता एवं डा रेखा बाधवानी इंदौर से डा नीलेश दलाल, एवं डा अनुपमा दुवे के साथ ही अन्य
विशेषज्ञ चिकित्सक अपने विचार रखेंगे।
सिम्स मल्टीस्पेशिलिटी हास्पीटल के संचालक डा नीरज शर्मा ने बताया कि कान्फ्रेंस का शुभारंभ
14 सितंम्बर को शाम साढ़े सात बजे मध्यप्रदेश के लोकस्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग
राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे जबकि कार्यक्रम की
अध्यक्षता सांसद ग्वालियर भारत सिंह कुशवाह करेंगे। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में
फोगजी की सेक्रेटी जनरल डा माधुरी पटेल के साथडा कविता एन सिंह, डीन गांधी मेडीकल
कालेज भोपाल कैंसर चिकित्सालय के संचालक डा बीआर श्रीवास्तव चेयरपर्सन एमपीएससी
एजीओआई डा एसबीएल श्रीवास्तव आयोजन अध्यक्ष डा रोजा ओल्याई, डा यशोधरा गौड
विभागाध्यक्ष स्त्री रोग विभाग जीआर मेडीकल कालेज ग्वालियर सह सचिव डॉ गुंजन श्रीवास्तव
आदि मौजूद रहेंगी।
डा गुंजन श्रीवास्तव ने बताया कि इस अवसर पर कैंसर से ठीक हुई महिलाएं भी ग्वालियर
गायनिक सोसायटी के सदस्य रंगारंग संगीत एवं नृत्य के कार्यक्रम होंगे। इसी के साथ समापन 15 सितंबर को 4 बजे से होगा। जिसमें उत्कृष्ट शोध पत्रों एवं क्विज विजेताओं एवं कैंसर पीडित ठीक हुई महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा। इस गायनिक ऑनकॉन - 24 को ऑनलाइन देश और विदेश में भी देखा जा सकेगा।

posted by Admin
52

Advertisement

sandhyadesh
Get In Touch

Padav, Dafrin Sarai, Gwalior (M.P.)

00000-00000

sandhyadesh@gmail.com

Follow Us

© Sandhyadesh. All Rights Reserved. Developed by Ankit Singhal

!-- Google Analytics snippet added by Site Kit -->