2010 के बाद ग्वालियर पहली बार करेगा अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने मंगलवार को आगामी बांग्लादेश और इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए शेड्यूल में बड़ा बदलाव किया है। बोर्ड ने अपडेटेड शेड्यूल भी जारी किया है। नए शेड्यूल के मुताबिक बांग्लादेश के खिलाफ एक टी20 मैच और इंग्लैंड के खिलाफ दो टी20 मैचों के शेड्यूल में बदलाव किया गया। यह दोनों सीरीज भारत के होम सीजन का हिस्सा हैं। इतना ही नहीं ग्वालियर को भी एक टी20 मैच की मेजबानी दी गई है। ग्वालियर 2010 के बाद पहली बार किसी अंतरराष्ट्रीय मैच की मेजबानी करेगा। 2010 में इसी मैदान पर सचिन तेंदुलकर ने वनडे में दोहरा शतक जड़ा था।
बीसीसीआई ने शेडयूल जारी करते हुए बताया- भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टी20, जो पहले के शेड्यूल के मुताबिक, छह अक्तूबर को धर्मशाला में खेला जाना था, अब ड्रेसिंग रूम में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा किए जा रहे उन्नयन और नवीनीकरण कार्य के कारण ग्वालियर में खेला जाएगा। ग्वालियर में यह मैच शहर के नए स्टेडियम - श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम का उद्घाटन मैच भी होगा। वहीं, 2010 में ऐतिहासिक भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे मैच के बाद पहला अंतरराष्ट्रीय मैच होगा।