सभी जिलाधिकारी योजनाओं की मॉनिटरिंग के लिये करें क्षेत्र का भ्रमण: संभाग आयुक्त खत्री

ग्वालियर । संभाग आयुक्त ग्वालियर मनोज खत्री द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष गुना में विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान कलेक्टर डॉ. सतेन्द्र सिंह, वन संरक्षक अक्षय राठौर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी पंचायत प्रथम कौशिक, अपर कलेक्टर अखिलेश जैन, गुना अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सहित समस्त जिला अधिकारीगण उपस्थित रहे।     
बैठक के दौरान संभाग आयुक्त मनोज खत्री द्वारा सभी जिला अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। इसके पश्चात विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाएं- वृक्षारोपण ‘’एक पेड़ मां के नाम अभियान’’, प्रधानमंत्री जन मन योजना, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, शिक्षा विभाग द्वारा संचालित सीएम राइज विद्यालय, जल जीवन मिशन, जल संसाधन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत संचालित गौशाला, अमृत सरोवर योजना से संबंधित कार्यो की विस्तृत समीक्षा की गयी और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। वृक्षारोपण कार्यक्रम अंतर्गत ‘’एक पेड़ मां के नाम’’ अभियान से सम्बंधित वन, उद्यानिकी, शिक्षा एवं पंचायत एवं ग्रामीण विकास सहित अन्य विभागों द्वारा जो पौधारोपण किया गया है, उनका संरक्षण किया जाना सुनिश्चित करें। वृक्षारोपण के लिये जो नर्सरी संचालित की जा रही हैं उनमें ग्रामीण आजीविका मिशन के स्व-सहायता समूहों को अधिक से अधिक जोडा़ जावे और नर्सरियों के देख-रेख के लिये स्व-सहायता समूह की सहायता ली जावे। जिससे ग्रामीण महिलाओं को अधिक से अधिक रोजगार प्राप्त हो, इसके लिये भी आगे का प्लान तैयार किया जावे। सभी जिलाधिकारी ‘’एक पेड़ मां के नाम अभियान’’ अंतर्गत जो पौधारोपण किया गया है, ऐसी सभी गतिविधियों के फोटो अपने विभाग की बेवसाइट पर पोस्ट करावें साथ ही जनसंपर्क विभाग के माध्यम से पौधारोपण से संबंधित सभी गतिविधियों के फोटो सोशल मीडिया प्लेटफार्म- फेसबुक,एक्स, इंस्टाग्राम आदि पर पोस्ट कराई जावे। 
प्रधानमंत्री जन मन योजना अंतर्गत जो संबंधित विभागों द्वारा जो कार्य किये गये हैं, उन कार्यों का एक फार्मेट बनाकर जिलाधिकारियों के माध्यम से मॉनिटरिंग कराई जावे, जिसके तहत हितग्राहियों को प्राप्त होने वाली सुविधाएं आदि के बारे में क्रॉस चैक कराया जावे और हितग्राहियों से योजनाओं के संबंध में फीडबैक प्राप्त किया जावे और उसे शेयर भी किया जावे। पीएम जनमन अंतर्गत लक्षित समूह को लाभ मिलना चाहिए और उसका उपयोग हितग्राही कर रहे है या नहीं यह देखना भी सुनिश्चित करें, इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों से अपेक्षा करता हूँ कि अपने कार्यालय से बाहर निकलकर योजनाओं की मॉनिटरिंग के लिये क्षेत्र का सतत भ्रमण भी करें। ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवासों का एसीईओ सहित सभी परियोजना अधिकारी सतत निरीक्षण करें और मौके पर जाकर अधूरे निर्माण कार्यो की जानकारी प्राप्त करें। जो अच्छे कार्य हुए हैं उनके फोटोग्राफ्स लेकर शेयर किये जावें। प्रधानमंत्री सिंचाई परियोजना 2.0 अंतर्गत अमृत सरोवर के ऐसे काम जो काम प्रगतिरत है, उनका सतत निरीक्षण किया जावे। कृषि विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया गया कि खाद एवं यूरिया की उपलब्धता का आंकलन पूर्व से किया जावे। मत्स्य विभाग अंतर्गत तालाब के पट्टे आवंटन से संबंधित शेष कार्य को कराना सुनिश्चित करें। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया गया कि वर्षा जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य अमले के माध्यम से सतत मॉनिटरिंग करायी जावे। 
अपर मुख्य सचिव एवं माननीय मुख्यमंत्री द्वारा विगत बैठकों के दौरान जो निर्देश दिये गये थे उनका पालन प्रतिवेदन समय पर भेजना सुनिश्चित करें। आगामी दिनों में मुख्यमंत्री जी का दौरा प्रस्तावित है, इसको दृष्टिगत रखते हुए ऐसे निर्माण कार्य जो पूर्ण होने की स्थिति में हैं, उन कार्यों के लोकार्पण की सूची तैयार की जावे। सभी निर्माण कार्यो की गुणवत्ता अच्छी हो, यह सुनिश्चित किया जावे। 

posted by Admin
69

Advertisement

sandhyadesh
Get In Touch

Padav, Dafrin Sarai, Gwalior (M.P.)

00000-00000

sandhyadesh@gmail.com

Follow Us

© Sandhyadesh. All Rights Reserved. Developed by Ankit Singhal

!-- Google Analytics snippet added by Site Kit -->