अग्र सेवा संस्थान 17 मार्च को बसंतोत्सव का आयोजन करेगा
सस्था अध्यक्ष अजय कुमार जैन एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीराम गोयल ने बताया कि 11 फरवरी को गोपाल मंदिर फूलबाग पर आयोजित शहर के तमाम गणमान्य अग्र बंधुओं की बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया है कि महाराजा अग्रसेन जी की जयंती के उपलक्ष में अग्र सेवा संस्थान द्वारा 8 अक्टूबर को अग्रवाल जागरण हेतु ग्वालियर तीनों शहर, (लश्कर, ग्वालियर ,मुरार ) में निकाली गई| विशाल वाहन रैली में अपना विशिष्ट योगदान प्रदान करने वाले सभी अग्र बंधुओं का बसंतोत्सव कार्यक्रम में सम्मान किया जाए|
सभी क्षेत्रों से समाज की उभरती हुई युवा प्रतिभाओं को कार्यक्रम में समाज से परिचय कराकर मंच से सम्मान किया जाएगा ताकि समाज के साथ उनकी सहभागिता बढे. समाज में व्याप्त सामाजिक कुरीतियो एवं उनके समाधान हेतु एक ईनामी निबंध प्रतियोगिता को भी शामिल किया गया है . महाराजा अग्रसेन,अग्रोहा एवं अग्रवाल सामाज के सम्बन्ध मे जानकारी देने हेतु महिलाओं की एक ईनामी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी रक्खी गई है. शास्त्रीय स्वरुप में गणेश बंदना एवं नृत्य का आयोजन किया जावेगा. जिन सदस्यों द्वारा प्रत्याशियों को ईनामी राशि घोषित की जावेगी वह राशि उन्ही के हाथो द्वारा विजित प्रत्याशिओं को प्रदान कराई जाने का निर्णय लिया गया है. मीटिंग में करीब 40 अग्र बंधुओं ने भाग लेकर कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया.