विकसित भारत संकल्प यात्रा का रूट ऐसा हो जिससे अधिकाधिक लोगों को लाभ मिल सके: कलेक्टर
ग्वालियर | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर निकाली जा रही “विकसित भारत संकल्प यात्रा” ग्वालियर जिले में भी गाँव-गाँव व शहर-शहर पहुँचेगी। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने जिले में सुव्यवस्थित एवं प्रभावी ढंग से यात्रा का आयोजन करने के सिलसिले में गुरूवार को यहाँ कलेक्ट्रेट के सभागार में अधिकारियों की बैठक ली। इस अवसर पर उन्होंने निर्देश दिए कि सरकार की मंशा के अनुरूप यात्रा के दौरान जरूरतमंद हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाएँ। साथ ही यात्रा का रूट इस प्रकार से हो जिससे अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके। उन्होंने कहा यात्रा में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों को अवश्य भागीदार बनाएँ। ज्ञात हो प्रधानमंत्री मोदी ने “जनजातीय गौरव दिवस” पर इस यात्रा का शुभारंभ किया था।
कलेक्टर सिंह ने शहरी क्षेत्र में यात्रा के आयोजन के लिये नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह और ग्रामीण क्षेत्र के लिए जिला पंचायत के सीईओ विवेक कुमार को नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी है। शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में यात्रा के समन्वय का दायित्व एडीएम टीएन सिंह को सौंपा गया है। यात्रा की कार्ययोजना, गतिविधियाँ और कार्य विभाजन को अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू अरूण कुमार अंतिम रूप देंगीं। कलेक्टर ने बैठक में सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्र में यात्रा का रूट निर्धारित करें। साथ ही यात्रा के दौरान आयोजित होने वाली गतिविधियों और सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भी अंतिम रूप दें। बैठक में जानकारी दी गई कि “विकसित भारत संकल्प यात्रा” के दौरान नागरिकों को आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, स्वामित्व योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना इत्यादि योजनाओं का लाभ दिलाया जायेगा। साथ ही यह भी पता लगाया जायेगा कि जरूरतमंदों तक योजनाओं का लाभ पहुँचने में कोई बाधा तो नहीं है। यात्रा के दौरान स्वास्थ्य शिविर भी लगाए जायेंगे। बैठक में नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू अरूण कुमार व टीएन सिंह सहित जिला प्रशासन एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।