बाबा साहब अंबेडकर ने संविधान में हर नागरिक को मौलिक अधिकार प्रदान किया: डॉ. देवेन्द्र शर्मा
ग्वालियर। शहर जिला कांग्रेस कमेटी ग्वालियर ने भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 67वीं पुण्यतिथि पर फूलबाग स्थित डॉ. अंबेडकर उद्यान में डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की प्रतिमा स्थल पर कांग्रेस ने पुष्पांजली अर्पित कर नमन किया।
शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ देवेन्द्र शर्मा ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी को पुष्पांजली अर्पित करते हुए कहा कि भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी भारत के प्रथम कानून मंत्री रहे व भारत की संविधान निर्माण की प्रारूप समिति के अध्यक्ष रहे| इस समिति के अध्यक्ष रहते हुए उन्होने हर वर्ग के लोगो का ध्यान रखते हुए संविधान का निर्माण किया, उनका संपूर्ण जीवन सादगी भरा रहा, बाबा साहब अंबेडकर ने संविधान में हर नागरिक को मौलिक अधिकार प्रदान किया, हमें उनके जीवन से प्रेरणा लेकर तथा उनके द्वारा बताये गये मार्गो पर चलकर देश की उन्नति में भागीदार बनना होगा।
कार्यक्रम में विधायक डॉ. सतीष सिंह सिकरवार, पूर्व सांसद राम सेवक सिंह बाबूजी, सुनील शर्मा, ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष प्रभुदयाल जोहरे, पूर्व विधायक मदन कुशवाहा कार्यवाहक अध्यक्ष अमर सिंह माहोर वीर सिंह तोमर चतुर्भुज धनौलीया प्रदेश प्रवक्ता राम पांडे युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव हैवरन सिंह कसाना आनंद शर्मा अवधेश कौरव, जेएच जाफरी योगेंद्र सिंह नेनोरा महबूबा खां चैन वाले सरवन राय कृष्णराव दीक्षित, रसीद पहलवान अवधेश कौरव, अशोक प्रेमी, सुधीर मंडेलिया, विनोदकुमार जैन,महेश मधुरिया मुनेंद्र भदौरिया, हितेंद्र यादव, देवेंद्र चौहान, महादेव अपोरिया, अनूप शिवहरे धर्मेंद्र शर्मा धीरू, तरुण यादव, संजीव दीक्षित, अविनाश गौर, राजीव शर्मा, पंचम भदौरिया, जसवंत सेजवार, भूपेंद्र तोमर, सोनू भदौरिया, पुरषोत्तम बनोरिया, सहित अनेक कंाग्रेसजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कार्यवाहक अध्यक्ष महाराज सिंह पटेले ने किया।