प्रधानमंत्री मोदी के लिखे गीत को मीत ब्रदर्स ने संगीतबद्ध किया
ग्वालियर। ग्वालियर के निवासी रहे मीत ब्रदर्स ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लिखे गीत को संगीतबद्ध किया हैं। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा यह लिखा गया गीत मूल रूप से माड़ी डांडिया खेलने, नवरात्र उत्सव में शामिल होने के लिये एक गरबा गीत है। उक्त जानकारी आज मीत ब्रदर्स मनमीत व हरप्रीत ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान दी।
मीत ब्रदर्स ने कहा कि वह भी सिंधिया स्कूल के 125वें स्थापना दिवस समारोह के लिये आये हैं। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा प्रधानमंत्री मोदी रचित गीत को संगीत देना बड़े ही गर्व की बात हैं। इस गीत को स्वर दिव्या कुमार ने दिया हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनका यह पहला जुड़ाव है। मीत ब्रदर्स ने बताया कि नवरात्रि से लगभग 3-4 दिन पहले, कलेक्टिव एजेंसी के माध्यम से, हमे पता चला कि पीएमओ ने नरेन्द्र मोदी द्वारा लिखे गये एक गरबा गीत के लिये संपर्क किया है तो सबसे पहले यह हमारे लिये बहुत सुखद क्षण था कि हमें पीएम के लिये कुछ बनाने के लिये कहा गया। हमें पता चला कि इसे मोदी जी ने लिखा है और जब हमने इसके बोल देखे तो यह बहुत अच्छे से लिखे गये थे। गीतात्मक रूप से बिल्कुल सही और एक व्यावसायिक गीत के सही मीटर पर लिखे गये थे। लेकिन एजेंसी ने हमसे कहा कि क्योंकि यह आखिरी मिनट में हो रहा है, अगर हम इसे 4 घंटे में कर सकते हैं तो ही हमें इस प्रोजेक्ट के लिये सहमत होना चाहिये। इसलिये हमने चुनौती स्वीकार की और हमने इसे लगभग डेढ़ घंटे में पूरा किया और इसे पीएमओ के साथ साझा किया। उन्हें यह पसंद आया हमने गुजरात के जाने माने बालीवुड गायक दिव्या कुमार को बुलाया। हमने पहला ड्राफ्ट पीएमओ के साझा किया और उनकी मंजूरी के बाद हमने पहली और दूसरी कविता तैयार की। एक बार पीएमओ और फिर खुद मोदी जी से मंजूरी मिलने के बाद हमने दिव्या कुमार के साथ पूरा गाना रिकार्ड किया। बाद में पीएमओ ने मोदी जी द्वारा सुझाये गये कुछ बदलावों के बारे में बताया। पूरी धुन तैयार करने में हमें दो दिन लगे और इस प्रोजेक्ट पर काम करना हमारे लिये एक खुशी की बात थी। इस मौके पर जीवाजी क्लब के सचिव तरूण गोयल भी उपस्थित थे।