वामन जयंती पर खजुराहो के वामन मंदिर प्रांगण में हुआ भव्य पौधारोपण

खजुराहो। विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी खजुराहो में आज का दिन पर्यावरण संरक्षण और धार्मिक आस्था का अनोखा संगम साबित हुआ। खजुराहो सांसद डॉ. बी.डी. शर्मा के आव्हान पर, विधायक अरविंद पटेरिया के संरक्षण तथा मतंगेश्वर सेवा समिति एवं दद्दा जी इंटरनेशनल कल्चर सेंटर के प्रमुख पंडित सुधीर शर्मा के मार्गदर्शन में, परिवर्तन एनजीओ के प्रतिनिधि राकेश राजोरिया एवं उनकी टीम द्वारा एक विशेष पौधारोपण अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान का उद्देश्य है कि खजुराहो एवं इसके आसपास स्थित सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों को 1100 पौधों से हरियाली का नया स्वरूप दिया जाए। इसी कड़ी में आज भगवान श्री हरि विष्णु के पंचम अवतार वामन जयंती के पावन अवसर पर खजुराहो के प्राचीन वामन मंदिर प्रांगण में फलदार पौधों का रोपण किया गया पंडित शर्मा ने दूरभाष के जरिये कहा कि जैसे हम मंदिरों की प्रतिमाओं की पूजा करते हैं, वैसे ही पौधों की सेवा और संरक्षण भी उतना ही आवश्यक है, क्योंकि पेड़-पौधे ही हमारे जीवन का आधार हैं यह अभियान केवल आज का नहीं है, बल्कि आने वाले समय में खजुराहो के सभी प्रमुख स्थलों को हरे-भरे रूप में सजाने का निरंतर प्रयास जारी रहेगा वामन मंदिर में किया गया यह पौधारोपण न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण रहा, बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रकृति संरक्षण की एक महान सौगात भी है कार्यक्रम में खजुराहो भाजपा मंडल अध्यक्ष गौरव सिंह बघेल, मंडल उपाध्यक्ष रविंद्र पाठक, मजदूर संघ के  वीरेंद्र सिगोत, समाजसेवी राज रैकवार (लड्डू), शिशुपाल यादव, रामप्रसाद यादव सहित श्रद्धालु  उपस्थित रहे सभी ने मिलकर पौधों को रोपित किया और उनकी सुरक्षा व देखभाल का संकल्प लिया। उपस्थित सभी ने यह भी कहा कि पेड़ लगाना ही पर्याप्त नहीं, बल्कि उनकी उचित देखभाल करना सबसे बड़ी सेवा है इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि धार्मिक आस्थाओं से जुड़े स्थानों पर पौधारोपण करना न केवल धर्म और संस्कृति की रक्षा है, बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और हरित वातावरण देने का एक श्रेष्ठ प्रयास है पौधारोपण अभियान से खजुराहो की पहचान और भी सुदृढ़ होगी तथा यह संदेश जाएगा कि प्रकृति ही वास्तविक धरोहर है

posted by Admin
146

Advertisement

sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
Get In Touch

Padav, Dafrin Sarai, Gwalior (M.P.)

98930-23728

sandhyadesh@gmail.com

Follow Us

© Sandhyadesh. All Rights Reserved. Developed by Ankit Singhal