BREAKING!
  • MP में 29 जिलों के SP बदले, राजेश सिंह चंदेल ग्वालियर के नये एसपी
  • संपादक हरीश पाठक की पुस्तक दिल में उतरता फसाना राज बब्बर का हुआ लोकार्पण
  • क्षेत्रीय संगठन मंत्री जामवाल ने शनि मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चन किया
  • सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मीटअप आयोजित
  • नेशनल कांफेस ऑन हैल्थी फुड कार्यशाला का आयोजन किया गया
  • डान्सर राजा शॉर्ट फ़िल्म के ऑडिशन 2 अप्रैल को ग्वालियर में
  • कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज का होली एवं हिन्दू नववर्ष समारोह रविवार को
  • कांग्रेस की तुरूपः विनियमित व आउटसोर्स को नियमित का वायदा चुनावों में कर सकती हैं
  • ई-केवाईसी के लिए पैसा माँगने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएँ: कलेक्टर
  • श्रीमती रामकुमारी सिंह: राजनेताओं, प्रशानिक व पुलिस अधिकारियों ने शोक संवेदना व्यक्त की

Sandhyadesh

ताका-झांकी

श्रद्धालुओं के साथ हुई घटना से मैं बेहद दुखी, सरकार से 10-10 लाख सहायता की मांगः गोविंद सिंह

18-Mar-23 23
Sandhyadesh

भोपाल| विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डाॅ. गोविंद सिंह ने मुरैना जिले के थाना टेंटरा अंतर्गत रोधई घाट पर शिवपुरी जिले के करीब 17 श्रद्धालु कम पानी में चंबल नदी को पार कर कैलादेवी के दर्शन करने जा रहेे थे अचानक मगरमच्छ द्वारा हमला कर दिये जाने से जान बचाने के लिए गहरे पानी में चले जाने के कारण कई लोगों की मृत्यु हो गई है। यह घटना आज सुबह लगभग 7 बजे की है। स्थानीय लोगों के द्वारा चार शवों को बाहर निकाला गया है, शेष का अब तक पता नहीं चल सका है। प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारी दोपहर 3 बजे तक घटनास्थल पर नहीं पहुंचे और ना ही रेस्क्यू टीम पहुचीं। राजस्थान के कलेक्टर एवं एसपी सुबह से घटनास्थल पर तैनात है एवं रेस्क्यू आपरेशन चला रहे है।
डाॅ. सिंह ने इस घटना को दुखःद बताते हुये मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है। नेता प्रतिपक्ष डाॅ. सिंह ने मुख्यमंत्री जी द्वारा रेस्क्यू टीम भेजने और तेजी से कार्यवाही करने की बात को महाझूठ कहा है। घटना स्थल पर कांग्रेस के पूर्व विधायक एवं मंत्री रामनिवास रावत सुबह से मौजूद है एवं पल-पल की जानकारी से मुझे अवगत करा रहे है। मुख्यमंत्री भोपाल के जंबूरी मैदान में पाखण्ड करने में व्यस्त है, किंतु इतनी बड़ी घटना घट जाने के बाद भी सरकार का कोई भी मंत्री घटना स्थल पर नहीं पहुंचा है। यह सरकार की संवेदनहीनता का परिचायक है। नेता प्रतिपक्ष ने मृतकों के निकटम परिजनों को 10 -10 लाख रूपये की आर्थिक सहायता दिये जाने, उस घाट पर पुल बनाये जाने एवं घटना की जांच कराई जाकर मुरैना जिले कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक को तत्काल निलंबित किये जाने की मांग की है।  

Popular Posts