BREAKING!
  • MP में 29 जिलों के SP बदले, राजेश सिंह चंदेल ग्वालियर के नये एसपी
  • संपादक हरीश पाठक की पुस्तक दिल में उतरता फसाना राज बब्बर का हुआ लोकार्पण
  • क्षेत्रीय संगठन मंत्री जामवाल ने शनि मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चन किया
  • सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मीटअप आयोजित
  • नेशनल कांफेस ऑन हैल्थी फुड कार्यशाला का आयोजन किया गया
  • डान्सर राजा शॉर्ट फ़िल्म के ऑडिशन 2 अप्रैल को ग्वालियर में
  • कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज का होली एवं हिन्दू नववर्ष समारोह रविवार को
  • कांग्रेस की तुरूपः विनियमित व आउटसोर्स को नियमित का वायदा चुनावों में कर सकती हैं
  • ई-केवाईसी के लिए पैसा माँगने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएँ: कलेक्टर
  • श्रीमती रामकुमारी सिंह: राजनेताओं, प्रशानिक व पुलिस अधिकारियों ने शोक संवेदना व्यक्त की

Sandhyadesh

ताका-झांकी

प्रेम करुणा व त्यागी की मूर्ति थी मां कर्मा बाई : गोविंद भैया परिहार

18-Mar-23 14
Sandhyadesh

भांडेर विधानसभा के ग्राम बसवा में बनवासी आदिवासी भाई बहनों के बीच भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के जिले के महामंत्री गोविंद भैया परिहार द्वारा आज मां कर्मा बाई की जयंती मनाई गई सप्रथम मां कर्मा बाई के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई और उनके जीवन पर प्रकाश डाला गया|
गोविंद भैया परिहार ने बताया कि मां कर्मा बाई की भक्ति में इतनी शक्ति थी कि स्वयं कृष्ण भगवान जी ने उन्हें कई बार दर्शन दिए और उनके हाथों से बनी खिचड़ी खाने के लिए वह स्वयं आते थे| उन्होंने बताया कि जगन्नाथ जी का जो भात लगता है वह मां कर्मा बाई की देन है, क्योंकि स्वयं मां कर्मा बाई ने जगन्नाथ जाकर तपस्या की|  उन्होंने वनवासी आदिवासी बच्चों को पाठ्य पुस्तक की सामग्री एवम मिष्ठान वितरित की| भांडेर नगर परिषद के अध्यक्ष के प्रतिनिधि रामजीवन छोटे राय ने बताया मां कर्मा बाई हमेशा प्रेम के उपासक रही है उनके प्रेम में इतनी शक्ति थी स्वयं भगवान भी उनकी ओर खिंचे चले आते थे और उनके हाथों से बनी खिचड़ी खाते थे| इस अवसर पर समाजसेवी प्रदेश महासचिव कुशवा समाज डॉक्टर माधव सिंह कुशवाह, किसान मोर्चा के मंडल के महामंत्री महेंद्र चौहान, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के जिला संयोजक रवि नामदेव, मंडल के उपाध्यक्ष उन्नाव सुनील महाराज, दीपक अहिरवार, अटल यादव, राम किशोर पटेल, मातादीन कुशवाह आदि थे|

Popular Posts