BREAKING!
  • MP में 29 जिलों के SP बदले, राजेश सिंह चंदेल ग्वालियर के नये एसपी
  • संपादक हरीश पाठक की पुस्तक दिल में उतरता फसाना राज बब्बर का हुआ लोकार्पण
  • क्षेत्रीय संगठन मंत्री जामवाल ने शनि मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चन किया
  • सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मीटअप आयोजित
  • नेशनल कांफेस ऑन हैल्थी फुड कार्यशाला का आयोजन किया गया
  • डान्सर राजा शॉर्ट फ़िल्म के ऑडिशन 2 अप्रैल को ग्वालियर में
  • कान्यकुब्ज ब्राह्मण समाज का होली एवं हिन्दू नववर्ष समारोह रविवार को
  • कांग्रेस की तुरूपः विनियमित व आउटसोर्स को नियमित का वायदा चुनावों में कर सकती हैं
  • ई-केवाईसी के लिए पैसा माँगने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएँ: कलेक्टर
  • श्रीमती रामकुमारी सिंह: राजनेताओं, प्रशानिक व पुलिस अधिकारियों ने शोक संवेदना व्यक्त की

Sandhyadesh

ताका-झांकी

मंत्री कुशवाह आधा दर्जन गाँवों में पहुँचे, पर्चा पढ़कर दिया विकास कार्यों एवं जनकल्याण का हिसाब-किताब

06-Feb-23 39
Sandhyadesh

ग्वालियर | गाँव हमारे देश की आत्मा हैं। इसीलिए सौगातों के पिटारे के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आप सबके गाँव में विकास यात्रा भेजी है। विकास यात्रा यह भी सुनिश्चित करेगी कि गाँव का कोई भी पात्र परिवार बिना लाभ के न रह जाए। यह बात उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भारत सिंह कुशवाह ने कही। श्री कुशवाह सोमवार को विकास यात्रा लेकर ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के बंधौली, मुगलपुरा, उदयपुर, करगवां व धनेली गाँवों में पहुँचे । इस दौरान उन्होंने विकास कार्यों की सौगातें देने के साथ-साथ पर्चे पढ़कर यह हिसाब-किताब भी दिया कि आप सबके गाँव में सरकार ने किन-किन योजनाओं का लाभ अब तक पहुँचाया। साथ ही विभिन्न योजनाओं के तहत हितलाभ भी वितरित किए। 
राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार एवं क्षेत्रीय विधायक कुशवाह ने विकास यात्रा के दौरान इन सभी गाँवों में लगभग 7 करोड़ रूपए लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। जिसमें ग्राम धनेली में लगभग 244 लाख रूपए लागत के नवीन विद्युत उपकेन्द्र, ग्वालियर – बेहट मेन रोड़ से बंधौली तक बनने जा रही 27 लाख रूपए लागत की पक्की सड़क, ग्राम मुगलपुरा में 136 लाख रूपए, करगवां में 62 लाख व धनेली में 94 लाख रूपए की लागत से मूर्तरूप लेने जा रहीं नल-जल योजनाएँ प्रमुख हैं।  कुशवाह ने कहीं पर सभा के जरिए गाँववासियों से संवाद किया तो कहीं विकास यात्रा के साथ पैदल चले और तो कहीं पेड़ तले चौपाल लगाकर ग्रामीणों की कठिनाईयाँ व समस्यायें सुनीं। साथ ही उन्हें यह भी बताया कि आपके लिये आज हम सरकार की ओर से क्या-क्या सौगातें लेकर आए हैं। अपने गाँव के विकास में जुड़ने जा रहे विकास के नए आयामों की खुशखबरी सुनकर गाँववासियों ने गर्मजोशी के साथ विकास यात्रा का स्वागत किया। साथ ही यात्रा में सहभागी भी हुए। 
राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार भारत सिंह कुशवाह की अगुआई में सोमवार को जिन-जिन गाँवों में विकास यात्रा पहुँची, उनमें पर्चे की चर्चा छाई रही। कुशवाह ने विकास यात्रा के दौरान हर गाँव में एक पर्चा पढ़कर सुनाया। ग्राम पंचायतवार तैयार किए गए इन पर्चों में यह ब्यौरा था कि सरकार ने गाँव के कितने हितग्राहियों को किस योजना से लाभान्वित कराया है। साथ ही कौन-कौन से विकास कार्य कराए। इतना ही नहीं उन्होंने ग्रामीणों से भरी चौपाल में कहा कि इसमें यदि कोई भी बात गलत हो तो मुझे बताएँ। साथ ही सभी को पर्चे पकड़ाकर कहा कि यदि बाद में भी गलती समझ में आए तो मुझे फोन करके बताना। मसलन ग्राम मुगलपुरा में 244 परिवारों पर खाद्यान्न पर्ची है और उन्हें नि:शुल्क राशन मिल रहा है। गाँव में 915 परिवारों के आयुष्मान, 459 संबल, भवन संनिर्माण के 57 व 69 बीपीएल कार्ड बने हैं, 369 किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान व 336 किसानों को मुख्यमंत्री किसान सम्मान सहायता व 87 असहायों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन मिल रही है। साथ ही यह भी बताया कि गाँव में सरकार ने अब तक 11 प्रधानमंत्री आवास, 328 शौचालय, 558 महिलाओं को उज्ज्वला योजना का लाभ दिया है और 73 लाड़ली लक्ष्मी बनाई हैं।
राज्य मंत्री कुशवाह ने यह पर्चा पढ़ने के बाद ग्रामीणों से यह भी कहा कि अभी भी कोई व्यक्ति शेष रह गया हो तो उसका नाम बताएँ, जाँच कराकर उसका भी नाम जुड़वा दिया जायेगा। उन्होंने ग्राम बंधौली के ऐतिहासिक महादेव मंदिर का जीर्णोद्धार कराने का भरोसा भी यात्रा के दौरान दिलाया। राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कुशवाह के साथ जिला पंचायत की अध्यक्ष श्रीमती दुर्गेश कुँवर सिंह जाटव व जनपद पंचायत मुरार के अध्यक्ष दिलराज सिंह किरार सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण विकास यात्रा में शामिल हुए। साथ ही एसडीएम मुरार ग्रामीण के के सिंह गौर व एसडीएम मुरार अशोक चौहान एवं जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी राजीव मिश्रा सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी विकास यात्रा में मौजूद रहे। 

Popular Posts