मैत्रीपूर्ण मैच में निगम प्रशासन ने पार्षद इलेवन को हराया, मैन आफ द मैच रहे निगमायुक्त
ग्वालियर। स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के लिए आई ईसी एक्टिविटी के तहत नगर निगम द्वारा पार्षद इलेवन और निगम प्रशासन इलेवन के मध्य मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच खेला गया। इस क्रिकेट मैच में निगम प्रशासन ने पार्षद इलेवन को 91 रनों से हराया। क्रिकेट मैच के दौरान स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के लिए कई गतिविधियां भी आयोजित की गई।
पार्षद इलेवन और निगम प्रशासन इलेवन के मध्य खेले गए मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच में टॉस निगम के कप्तान निगमायुक्त संघ प्रिय ने जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निगम ने पहले बल्लेबाजी करते हुये पार्षद इलेवन को 184 रन का लक्ष्य दिया। इसमें सर्वाधिक 15 गेंदों में 43 रन सहायक खेल अधिकारी नमन कौरव और निगम प्रशासन टीम के कप्तान संघ प्रिय ने 24 रन बनाए। बल्लेबाजी करने उतरी पार्षद इलेवन की टीम निर्धारित ओवरों में 94 रन ही बना पाए इसके चलते निगम प्रशासन 91 रनों से जीता। निगम प्रशासन इलेवन और पार्षद इलेवन के बीच खेले गए मैच में विजेता और उपविजेता टीम को देने के लिए लोहे के अनुपयोगी सामान का उपयोग कर ट्रॉफी बनाई गई, जिन्हें विजेता और उपविजेता टीम को प्रदान किया गया। मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच में स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए चार रंग के अलग-अलग डस्टबिन रखे गए। जिस रंग के डस्टबिन में जो कचरा डाला जाता है, उसे लिखा गया जिससे लोग सही रंग के डस्टबिन को पहचान कर उसका उपयोग कर सकें।
मैच के दौरान महापौर डॉक्टर शोभा सतीश सिंह सिकरवार, नेता प्रतिपक्ष हरिपाल एवं मेयर और काउंसिल की सदस्य श्रीमती मोनिका शर्मा श्रीमती प्रेमलता जैन, श्रीमती सुनीता कुशवाहा सहित अन्य पार्षद गणों ने उपस्थित रहकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन सहायक नोडल खेल अधिकारी सुश्री विजेता सिंह चैहान ने किया। आयोजन हेतु समस्त व्यवस्थाएं उपायुक्त खेल सत्यपाल सिंह चैहान, उपायुक्त मुकेश बंसल, सहायक खेल अधिकारी अयोध्या शरण शर्मा एवं सुश्री श्रद्धा शर्मा द्वारा की गई।
इन्हें मिला पुरस्कार
निगम प्रशासन इलेवन और पार्षद इलेवन के बीच खेले गए मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच में मैन ऑफ द मैच का अवार्ड 24 रन और 1 विकेट लेने पर निगम आयुक्त संघ प्रिय को मिला। बेस्ट बेस्टमैन का अवार्ड सहायक खेल अधिकारी नमन कौरव को 43 रन बनाने पर दिया गया। बेस्ट बॉलर का अवार्ड पार्षद प्रमोद खरे और बेस्ट फील्डर का अवार्ड पार्षद जितेंद्र मुदगल को दिया गया।