वनमाली सृजन पीठ की ग्वालियर शाखा का शुभारंभ
ग्वालियर। आइसेक्ट के क्षेत्रीय कार्यालय विजयानगर चेतकपुरी में वनमाली सृजन पीठ की ग्वालियर शाखा का मंगलवार को शुभारंभ किया गया। वनमाली सृजन पीठ की आवश्यकता पर केन्द्र के संजोजक अनूप चौबे ने प्रकाश डालते हुये कहा कि यह केन्द्र वनमाली सृजन पीठ भोपाल का विस्तार है केन्द्र के माध्यम से स्थानीय कलाप्रेमियों को प्रादेशिक एवं रास्ट्रीयस्तर पर मंच प्रदान करने हेतु प्रोत्साहित एवं उत्साहित किया जायेगा। यह केन्द्र हिन्दी भाषा साहित्य, अन्य भाषाओं के साहित्य, लोककला, लोकसंगीत लोकपरम्परा आदि को बढ़ाने पल्लिवित करने का कार्य करेगा।
यह केन्द्र श्री जगन्नाथ प्रसाद चौबे वनमाली के नाम पर गठित सृजन पीठ है, जिसका मुख्यालय भोपाल में है। केन्द्र शुभारंभ के अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार राकेश अचल ने कहा कि जिस परम्परा को भोपाल पीठ चला रही है यह केन्द्र भी उसी रफ्तार को आयाम देगा। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्रीमती सुबोध चतुर्वेदी ने कहा कि ग्वालियर की एक समृद्ध परम्परा है। शहर में संस्थाओं और मंचों के माध्यम से सभी मिलकर कार्यक्रम रहे है। इस संस्था से बेहतर की संभावना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर हिन्दी हास्य व्यंग के महत्वपूर्ण हस्ताक्षर एवं शहर का मान बढ़ाने वाले कवि प्रकाश मिश्र ने संस्था को आर्शीवाद प्रदान किया एवं सदन में उपस्थित सभी के अनुरोध पर कविता पाठन भी किया। कार्यक्रम में रामचरण चिढार मंत्री म.प्र. हिन्दी साहित्य सभा ने भी अपनी प्रस्तुति दी। साथ ही राजेश अवस्थी लावा ने स्वरचित युगयुगांधर चंबल महाकव्य पर विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर केन्द्र में लगाई गयी पुस्तक प्रदर्शनी का सभी अतिथियों ने अवलोकन भी किया। कार्यक्रम में श्रीमती आशा पाण्डेय, रामचरण रुचिर, विकास बघेल, हेमंत लोधी, बृजेश कुशवाह महज, एसएन पाण्डेय, सी.एस. उप्रेती, राजेश चतुर्वेदी, मीनाक्षी चतुर्वेदी आदि उपस्थित थे। अंत में संस्था के संयोजक अनूप चौबे ने आभार व्यक्त किया।