बैक लाइन की सफाई कर पेंटिंग बनाई
ग्वालियर । स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के तहत नगर निगम द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण की तैयारी को लेकर शहर भर में विभिन्न मानकों के आधार पर लगातार कार्य किया जा रहा है । जिसके तहत बैक लाइनों को साफ कर पेंटिंग बनाई जा रही हैं।
स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 का सर्वे देश भर में प्रारंभ होने जा रहा है। निगम आयुक्त अमन वैष्णव के निर्देशन में ग्वालियर में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की तैयारी जोर-शोर से चल रही है । इसी के तहत बैकलेन की साफ सफाई कर आकर्षित पेंटिंग बनाई जा रही है। जिसके तहत आज वार्ड 14 में बैक लाइन की सफाई कर आकर्षक पेंटिंग बनाई गई। इसके साथ ही क्षेत्राधिकारी श्री राजेश सिंह भदौरिया ने वार्ड क्रमांक 19 कुंज विहार कॉलोनी में बैक लाइन की साफ सफाई कर पेंटिंग का कार्य कराया। साथ ही क्षेत्र क्रमांक 10 के क्षेत्रीय कार्यालय के बाउंड्री वॉल पर पेंटिंग का कार्य कर दीवार को सुंदर व आकर्षक बनाया गया।