बैजाताल पर संचालित अवैध चौपाटी हटाई
- यातायात में बाधक अस्थाई अतिक्रमण हटाया
ग्वालियर। नगर निगम के मदाखलत अमले द्वारा सुगम यातायात एवं नागरिकों की सुविधा के लिए निरंतर अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही है। इसी के अंतर्गत निगम अमले द्वारा नगर निगम परिषद के निर्णयानुसार बैजाताल में संचालित अवैध चौपाटी को हटाने की कार्यवाही की गई।
मदाखलत अधिकारी शैलेन्द्र चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि निगमायुक्त अमन वैष्णव के निर्देशानुसार शहर में सुगम यातायात हो इसके लिए प्रतिदिन यातायात में बाधक अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत विवेकानन्द चौराहा के आगे मधुवन कालोनी के गेट के पास थाटीपुर स्थित महेश इलैक्ट्रॉनिक्स की दुकान के बाहर फुटपाथ पर रखे आवागमन में बाधक सामान इत्यादि को मदाखलत निरीक्षक एवं दल (पूर्व) द्वारा हटवाये जाने की कार्यवाही की गई तथा सामान इत्यादि जप्त किया गया एवं जप्त सामान को मदाखलत कार्यालय हुरावली रोड़ डी.बी. सिटी के सामने स्थित कार्यालय पर भिजवाया गया। इसके साथ ही प्र.उपायुक्त डॉ. अतिबल सिंह के निर्देशन में बैजाताल पर संचालित चौपाटी को हटाने की कार्यवाही निगम अमले द्वारा की गई तथा सभी के ठेले जब्त किए गए एवं उन्हें चेतावनी दी गई की पुनः इस स्थान पर ठेले कांउटर इत्यादि न लगायें।