वायरोकॉन 2024 अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का समापन
ग्वालियर। रक्षा अनुसंधान एवं विकास स्थापना (डी.आर.डी.ई.) में आयोजित हुए इंडियन वायरोलॉजिकल सोसाइटी (आई.वी.एस.) के वार्षिक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन वायरोकॉन 2024 का समापन हुआ। समापन सत्र के पूर्व 10 व्याख्यान आयोजित हुए। सम्मेलन में टैक्सस, अमेरिका से पधारे डॉ. बी. वेंकटराम प्रसाद ने ह्यूमन नोरोवायरस – रोल ऑफ कन्फर्मेशनल प्लास्टिसिटी इन एंट्री एण्ड एंटीबॉडी न्यूट्रलाइजेशन विषय पर सारगर्भित व्याख्यान दिया।
तकनीकी सत्र के बाद एकेडमिया और इंडस्ट्री के साथ संयुक्त सिम्पोजि़यम का आयोजन भी हुआ, जिसमें देश – विदेश के अग्रणी उद्योगों के प्रतिनिधि शामिल हुए एवं उन्होंने अपने उत्पादों और प्रौद्योगिकियों की जानकारी दी। इस सिम्पोज़ियम का उद्देश्य अनुसंधानकर्ताओं और उद्योगों को संयुक्त उपक्रम हेतु पास लाना है। सिंपोज़ियम के उपरांत आयोजित हुए समापन सत्र में मेडिकल वायरोलॉजी, वेटनरी वायरोलॉजी, प्लांट वायरोलॉजी, एक्वाटिक वायरोलॉजी, फेज वायरोलॉजी आदि पर विषय श्रेणियों में विभिन्न पुरस्कार प्रदान किये गये। इन पुरस्कारों में यंग साइंटिस्ट ऑफ द ईयर, सर्वश्रेष्ठ पोस्टर पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ मौखिक प्रस्तुति पुरस्कार एवं आई.वी.एस. ट्रेवल ग्रांट पुरस्कार शामिल थे।
समापन भाषण में बोलते हुए निदेशक डी.आर.डी.ई. डॉ. मनमोहन परीडा ने कहा कि यह अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन कई मायनों में बेहद सफल रहा है। इसमें देश-विदेश के वैज्ञानिकों, शिक्षकों, शोधछात्रों के साथ-साथ उद्योगों से जुड़े प्रतिनिधियों को परस्पर संपर्क का अवसर प्राप्त हुआ। सम्मेलन के आयोजन सचिव डॉ. पी.के. दास को आई.वी.एस. की ओर से स्मृति चिह्न प्रदान किया गया एवं अपने धन्यवाद भाषण में डॉ. दास ने ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. एस.आई. आलम एवं सुश्री सोनम सिहाग ने किया।