मध्यप्रदेश की क्रिकेट टीम में तीन खिलाड़ी ग्वालियर के
ग्वालियर। भारतीय बघिर क्रिकेट संघ द्वारा आठवीं टी-20 राष्ट्रीय क्रिकेट चैम्पियनशिप 13 से 19 अक्टूबर तक पटना (बिहार) में आयोजित हो रही है। इसमें मध्यांचल क्रिकेट बधिर समिति मध्यप्रदेश की टीम भी भाग ले रही है। मध्यप्रदेश की टीम में खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन के आधार पर स्थान दिया गया है। टीम की (कप्तान अमन चौकसे) को सौंपी गई है। मध्यप्रदेश की टीम में अमन के अलावा राहुल राज (उपकप्तान), सचिन डांगी, सुरेश जमरे, विपिन चौहान, लकी राठौर (विकेट कीपर), पृथ्वीराज लोहार, पंकज सैनी, गौख जीत सूर्यवंशी, आशीष भार्गव, ऋषि लोधी, दीपांशु शुक्ला, ओमप्रकाश, (ग्वालियर) सोनू कुशवाह, (ग्वालियर) अमन लक्षिकन और (ग्वालियर) राहुल शर्मा (मैनेजर) शमिल हैं।