झाँसी मंडल में सफाई मित्रों, रेलकर्मियों के लिए सफाईमित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन किया

झाँसी मंडल में मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में “स्वच्छता ही सेवा” पखवाडे के अंतर्गत मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर “सफाईमित्र सुरक्षा शिविर” का आयोजन किया गया| इस अभियान के तहत रेलवे स्टेशनों, अस्पतालों में कार्यरत सभी सफाईमित्रों एवम् हाउस कीपिंग सहायकों  को उनके स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने व स्वयं को सुरक्षित रखने के लिए जागरूक किया गया | झाँसी मण्डल के अंतर्गत आने वाले विभिन्न स्टेशनों पर बड़ी संख्या में हाउस कीपिंग सहायक  अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं जिससे रेल परिसर में यात्रियों को स्वच्छ व साफ़-सुथरा वातावरण मिल रहा है | अतः उनकी स्वास्थ्य की देखभाल के लिए “सफाईमित्र सुरक्षा शिविर” का आयोजन वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन, ग्वालियर, ललितपुर, बाँदा, जूही, महोबा, टीकमगढ़, टेहरका तथा उरई सहित सभी प्रमुख स्टेशनों पर किया गया, जिसमें निशुल्क चिकित्सीय जांच की गयी I उक्त स्वास्थ्य जांच शिविर में डॉ० राजेश, डॉ० हिमांशु, डॉ० राहुल उपध्याय, डॉ० ऋचा मिश्र द्वारा विभिन्न स्टेशनों पर आयोजित शिविरों में 292 सफाईमित्रो / रेलकर्मियों  के स्वास्थ्य की सघन चिकित्सकीय जांच की गयी एवं उन्हें स्वास्थ को बेहतर रखने हेतु स्वास्थ्य शिक्षा भी दी गयी। इसके अतिरिक्त हाउस कीपिंग सहायकों  को ग्लव्स, मास्क एवं गमबूट्स इत्यादि सामाग्री उपलब्ध करायी गयी |

posted by Admin
19

Advertisement

sandhyadesh
Get In Touch

Padav, Dafrin Sarai, Gwalior (M.P.)

00000-00000

sandhyadesh@gmail.com

Follow Us

© Sandhyadesh. All Rights Reserved. Developed by Ankit Singhal

!-- Google Analytics snippet added by Site Kit -->