जेसी मिल के श्रमिकों-कर्मचारियों की देनदारियों की गणना में विसंगतियांः नाती

ग्वालियर। जेसी मिल ग्वालियर की देनदारी के प्रकरण में इण्डस्ट्रियल डवलपमेंट कारपोरेशन द्वारा माननीय उच्च न्यायालय में प्रस्तुत रिपोर्ट में श्रमिक पक्ष की मांग को गलत तरीके से प्रस्तुत किया गया है। यह जानकारी मजदूर कांग्रेस (इंटक) के महामंत्री राजेन्द्र सिंह नाती ने दी है।  
श्री नाती ने बताया कि इंटक द्वारा देनदारियों की गणना हुकुमचन्द मिल इन्दौर के श्रमिक कर्मचारियों के आधार पर मांग रही है। साथ ही न्यायालय में संस्था द्वारा देनदारी पर बैंक ब्याज का आवेदन प्रस्तुत किया जा चुका है। जब तक किसी निर्णय पर नही पहुँचते हैं, तब तक कई तरह के प्रस्ताव आते और जाते है। संस्था का मानना है कि जेसी मिल के श्रमिकों-कर्मचारियों की देनदारियों की गणना में कई विसंगतियां हैं, जिनका सुधार अत्यंत आवश्यक है और इसके प्रयास शासन स्तर पर परिसमापक अधिकारी के समक्ष एवं उच्च न्यायालय में किए जा रहे है। मजदूर कांग्रेस (इंटक) ग्वालियर उच्च न्यायालय में परिसमापक अधिकारी द्वारा स्वीकार देनदारियों से कतई सहमत नही है।  

posted by Admin
156

Advertisement

sandhyadesh
Get In Touch

Padav, Dafrin Sarai, Gwalior (M.P.)

00000-00000

sandhyadesh@gmail.com

Follow Us

© Sandhyadesh. All Rights Reserved. Developed by Ankit Singhal

!-- Google Analytics snippet added by Site Kit -->