खेल जगत की विभिन्न प्रतिभाओं का किया सम्मान
ग्वालियर । गुरूवार को बाल भवन में एमेच्योर ओलंपिक एसोसियेशन के द्वारा हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस यानि कि राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर विभिन्न खेल प्रतिभाओं का सम्मान किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व बीज निगम अध्यक्ष महेंद्र सिंह यादव और विधायक मोहन सिंह राठौड़ मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय हैं की गालव उत्कृष्ट खेल रत्न सम्मान लगातार 20 वर्षो से यह कार्य कर रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को संस्था द्वारा खेल जगत की विभिन्न प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। इस अवसर पर महेन्द्र सिंह यादव पूर्व अध्यक्ष बीज निगम , मोहन सिंह राठौड़ विधायक भितरवार,नगर निगम कमिश्नर अजय वैष्णव , प्रदीप सिंह शेखावत , खेलो भारत खेल अधिकारी जोसेफ बाक्सला ,प्रशांत लहरिया , श्याम सिंह चौहान , हरीपाल ,महेंद्र बरिया एवं संस्था के सचिव शिववीर भदौरिया , गिर्राज सहित बड़ी संख्या में खिलाड़ीगण एवं खेलप्रेमी उपस्थित रहे।