श्री मतंगेश्वर सेवा समिति एवं दद्दा जी इंटरनेशनल कल्चर सेंटर खजुराहो के प्रमुख पंडित सुधीर शर्मा के द्वारा इटली के वेनिस शहर के काओरले टापू पर तीन दिवसीय पार्थिव शिवलिंग का कार्यक्रम सावन के आखिरी सोमवार को संपन्न कराया गया, सर्वप्रथम ब्रह्मलीन गृहस्त योगी संत पंडित देव प्रभाकर शास्त्री (दद्दा जी ), आचार्य श्री विद्यसागर जी महाराज, श्री बागेश्वर धाम सरकार क़ी पूजा क़ी गई तत्पश्चात भारतीय संस्कृति के अनुसार मिट्टी, आटा एवं बेसन एवं एवं पूजा पाठ की सामग्री एकत्रित कर ॐ नमः शिवाय मन्त्र का उच्चारण कर विधिवत गंगा जल से पवित्र कर जल संस्कार किया गया भगवान शिव का आवाहन कर पार्थिव शिव लिंग की स्थापना की गई पूजा पाठ एवं मंत्र उच्चारण के साथ अभिषेक फिटनेस ट्रेनर वबरा के द्वारा किया गया तत्पश्चात ब्राइन नदी में विसर्जन किया गया, श्री शर्मा ने बताया कि सावन में पार्थिव शिवलिंग की पूजा व्यक्ति को मानसिक, शारीरिक और आध्यात्मिक लाभ प्रदान करती है यह पूजा भगवान शिव की कृपा प्राप्त करने का सरल और प्रभावी माध्यम है सावन के पवित्र माह में पार्थिव शिवलिंग की पूजा कर भक्त अपने जीवन को सफल, सुखी और समृद्ध बना सकते हैं, जो व्यक्ति श्रद्धा और भक्ति भाव से पार्थिव शिवलिंग की पूजा करता है उसके जीवन में सुख, शांति, और समृद्धि आती है,समस्त पापों का नाश होता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है। जिन दंपतियों को संतान सुख की प्राप्ति नहीं हो रही है, वे सावन के महीने में पार्थिव शिवलिंग की पूजा करें तो उन्हें संतान प्राप्ति का वरदान मिल सकता है।मान्यता है कि जिन युवतियों का विवाह नहीं हो पा रहा है, वे सावन में पार्थिव शिवलिंग की पूजा करें तो उन्हें मनचाहा वर प्राप्त होता है, उन्होंने बताया कि दद्दा जी ही मात्र एक ऐसे संत थे जिन्होंने 136 यज्ञ कर विश्व रिकार्ड कायम कर विश्व रिकार्ड बना चुके हैं यह यज्ञ विश्व शांति को समर्पित किया गया |
इसके बाद सभी ने रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जिसमे सभी बहिनों ने भाइयों को मिठाई खिलाकर राखी बाँधी, रात्रि में अर्हम ध्यान योग वेनिस के द्वारा पोर्तो सांता मागरिता समुद्र किनारे योग कार्यक्रम किया गया,कार्यक्रम में समीर सिद्धार्थ शर्मा, सरिता राधा शर्मा, श्रीमती सारा चौहान, योगी जान लूका, एलियो मोरो, स्टीवन मोरो, मिसेज़ जान्ना, असुन्ता, पावला राधा रानी ट्रेडिंग कंपनी महाराजा रेस्टोरेंट, कुरुकुमा रेस्टोरेंट, रंगोली रेस्टोरेंट मिलान, वेनिस योग फेडरेशन संस्था आदि ने भाग लिया