छिंदवाडा से नरोत्तम को लड़ा सकती है भाजपा
लोकसभा चुनाव की तैयारियां अब तेज हो गई है। भारतीय जनता पार्टी पहली सूची जारी करने के बाद अब कभी भी दूसरी सूची जारी कर सकती है। पहली सूची में मध्यप्रदेश की 24 सीटें तय हो गई थी। परंतु अभी छिंदवाडा सहित 5 सीटों पर प्रत्याशी तय होना बाकी है।
छिंदवाड़ा में पार्टी पहले स्थानीय प्रत्याशी पर विचार कर रही थी। अब सूत्रों की माने तो छिंदवाड़ा के स्थानीय नेताओं ने किसी बड़े चेहरे को यहां से लड़ाने की मंशा व्यक्त की है। जिसके बाद आलाकमान छिंदवाडा में नये सिरे से चेहरे को लेकर मंथन कर रहा है। खबर है कि पूर्व गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा के नाम पर पार्टी में चर्चा है। उनका नाम भी छिंदवाड़ा से लड़ने वालों के संभावित उम्मीदवारों में शुमार हो गया है। अगर पूर्व गृहमंत्री या आलाकमान में संयुक्त रूप से कोई सहमति बनती है तो वह चुनावी समर में उतर सकते है। पार्टी यह विचार कर सकती है कि कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार वर्तमान सांसद नकुलनाथ के खिलाफ कोई दमदार प्रत्याशी चुनाव लड़े। जिससे कांग्रेस की इस एकमात्र सीट पर भी कब्जा जमाया जा सकें। उल्लेखनीय है कि जब केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस में थे तो पार्टी ने डा. नरोत्तम मिश्रा को उनके खिलाफ चुनाव लड़ाया था। हालांकि उस चुनाव में सिंधिया के सामने नरोत्तम मिश्रा को हार का सामना करना पड़ा था।