कांग्रेस में हलचल तेज, लोकसभा प्रत्याशी के लिये कई नाम
(अंकित सिंघल)
कांग्रेस ने अब लोकसभा चुनाव के लिये कमर कस ली है। तैयारियां तेज कर नेताओं के दौरे भी शुरू हो गये है। पिछले दिनों अरूण यादव ग्वालियर आये थे। अब प्रदेश मुखिया जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और प्रदेश प्रभारी भंवर जितेन्द्र सिंह 4 फरवरी को ग्वालियर आ रहे है। यहां वह मैराथन बैठकें लेंगे।
हाईकमान से लोकसभा चुनाव के लिये तैयार रहने के निर्देश मिलने के बाद प्रदेश कांग्रेस में अब हलचल तेज हो गई है। प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पूरे प्रदेश के दौरे कर रहे है। इसी क्रम में वह 4 फरवरी को ग्वालियर आयेंगे और लोकसभा चुनाव के संबंध में बैठकें लेंगे। साथ ही ग्वालियर, मुरैना, गुना-शिवपुरी, भिंड-दतिया के संभावित उम्मीदवारों को टटोलेंगे। खबर है कि कांग्रेस अंचल में अपने बड़े नेताओं को चुनाव लड़ा सकती है। ग्वालियर से पूर्व विधायक प्रवीण पाठक का नाम भी सुर्खियों में है। पाठक के अलावा पूर्व लोकसभा प्रत्याशी अशोक सिंह, विधायक सतीश सिकरवार के नाम भी सामने आ रहे हैं। मुरैना, गुना-शिवपुरी, भिंड-दतिया के संभावित नाम भी प्रदेश अध्यक्ष के सामने आएंगे। कांग्रेस पहले ही कह चुकी है कि वह जल्द ही अपने लोकसभा उम्मीदवारों को घोषित कर देगी।