पंजाब के सूफी गजल सिंगर सतिंदर सरताज का कार्यक्रम मंगलवार को, शाम 7 बजे से बढ़ाएंगे युवा दिलों की धडकन
ग्वालियर 8 अगस्त को होने वाले सूफी सिंगर फेम सतिंदर सरताज के होने वाले प्रोग्राम को लेकर शहर में बेसब्री से इंतजार था जो आज लायंस क्लब ग्वालियर अमृत चैरिटेबल सोसाइटी द्वारा *विजयाराजे राजमाता सिंधिया कृषि महाविद्यालय में* होगा लायंस क्लब अमृत चैरिटेबल सोसायटीकी अध्यक्षअवनीत कौर सेठी, सचिव प्रमोद खंडेलवाल एवं मानवीर सेठी ,मनोज सिंह सिसोदिया, अनिल जैन, अजय कुशवाहा, साहब सिंह सेठी, सहज सचदेवा ने बताया पंजाब के सुपर स्टार सूफी सिंगर सतिंदरसरताज का आयोजन आज 8 अगस्त मंगलवार की शाम 7 बजे से प्रारंभ होगा लेकिन श्रोताओं को कार्यक्रम स्थल पर6बजेतकपहुंचनाहोगा इस टाइम युवाओं के पूरे हिंदुस्तान में सुरेंद्र सरताज के गाए हुए गाने हर जबान पर आते हैं जैसे -
*ओ लावा इश्क दे,
अंबरी उदारियां सानू प्यार दिया,
चड़िया खुमारियां मेरे पैर ना जमीन उत्ते रुक दे
और भी कई ऐसी प्रस्तुतियां गाकर अपने सूफियाना अंदाज से शहर के युवाओं के दिल की हार्टबीट बढ़ाएंगे यह प्रोग्राम ग्वालियर में एक अलग पहचान बनाएगा