पंजाबी सूफी गायक सतिंदर सरताज की नाइट 8 अगस्त को
ग्वालियर। शहर की युवा दिलों की धड़कन पंजाबी सूफी गायक सतिंदर सरताज की नाइट आगामी 8 अगस्त को होगी। उनके शो को लेकर शहरवासी बेसब्री से इंतजार में है। इस नाइट का आयोजन लायंस क्लब ग्वालियर अमृत चैरिटेबल सोसाइटी की ओर से जीवाजी यूनिवर्सिटी से अटल बिहारी वाजपेई सभागार में होगा, जिसकी तैयारी जारी है। लायंस क्लब अमृत चैरिटेबल सोसायटी के मानवेंद्र सिंह एवं सतेंदर सचदेवा ने बताया युवाओं ने टिकटें पहले से ही खरीद ली है। सतिंदर सरताज अपने सूफियाना अंदाज से शहर के दिनों की हार्टबीट बढ़ाएंगे। यह प्रोग्राम ग्वालियर में एक अलग पहचान बनाएगा।