सिंधिया कन्या विद्यालय के खेल समारोह समापन, बेस्ट हाउस इन गेम्स एंड स्पोर्ट्स रहा वसुंधरा सदन

सिंधिया कन्या विद्यालय के विशाल प्रागंढ में खेल समारोह का समापन हुआ।* यह कार्यक्रम विद्यालय प्राचार्या श्रीमती निशी मिश्राके अध्यक्ष्ता में संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कुलविंदर सिंह गिल एक प्रख्यात बास्केटबॉल खिलाड़ी उपस्थित थे ।
कुलविंदर सिंह गिल एक प्रख्यात बास्केटबॉल खिलाड़ी जिन्होंने 1985 से 1991 तक जापान, ईरान, मॉस्को, सीरिया और थाईलैंड में आयोजित विभिन्न अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंटों में भारत का प्रतिनिधित्व किया। मध्य प्रदेश सरकार से विक्रम पुरस्कार (1987) प्राप्त करने वाले, श्री गिल ने विश्व चैम्पियनशिप (इटली, 2011) और एशियाई चैम्पियनशिप (बैंकॉक, 2013) में भारत जूनियर बालक टीम के कोच के रूप में भी काम किया है, जहाँ टीम ने रजत पदक जीता था। उन्होंने नेपाल में दक्षिण एशियाई चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली टीम का भी प्रबंधन किया था। वर्तमान में, वे कई प्रतिष्ठित पदों पर हैं, जिनमें भारतीय बास्केटबॉल महासंघ के महासचिव; मध्य प्रदेश बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष; और मध्य प्रदेश ओलंपिक संघ के संयुक्त सचिव हैं। *इस अवसर पर  डॉ वी के गंगवाल, श्रीमती गंगवाल ,  श्रीमती कीर्ति फाल्के , विजया अवॉर्डी  सुश्री अंजना पुरी  उपस्थित थीं  ।* निर्णायकमंडल के रूप में लेफ्टिनेंट डॉक्टर गायत्री पांडे( असिस्टेंट प्रोफेसर एल एन आई पी)   , मनोज सिंह भदौरिया  ( बास्केटबॉल कोच ) उपस्थित थे कैप्टन बलराज सिंह ।
सर्वप्रथम मुख्य अतिथि के आगमन पर विद्यालय *गेम्स कैप्टेन अनौम अनवर द्वारा पुष्प भेंट देकर स्वगात किया गया।इस अवसर पर विद्यालय के चारों सदनों द्वारा *( माधवी, उषा, वसुंधरा, यशोधरा* ) मार्चपास्ट की गयी। सिंधिया कन्या विद्यालय की कक्षा 8 तथा 9  के एन.सी.सी कैडेटों द्वारा वर्दी पहने हुए एक सुर में मार्च पास्ट करके देशभक्ति का उदाहरण प्रस्तुत किया गया। पूर्व छात्राओं द्वारा एलुमनाई मार्च प्रस्तुत की गई जो अपने साथ स्कूल की समृद्ध विरासत लेकर आए, वर्षों के समर्पण, उपलब्धि और पोषित यादों का प्रतिनिधित्व किया। *जिसकी सलामी मुख्य अतिथि श्री कुलविंदर सिंह गिल द्वारा ली गई।
इसके उपरान्त विद्यालय *प्राचार्या श्रीमती निशि मिश्रा द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत किया गया।* गेम्स कैप्टन अनौम अनवर द्वारा सभी छात्राओं की ओर से खेल भावना की शपथ ली गई । *गेम्स वाईस कैप्टन आद्या अग्रवाल द्वारा अनौम अनवर को मशाल प्रदान की गयी* । कक्षा *6-12 की छात्राओं द्वारा तायक्वोंडो का भव्य प्रदर्शन किया गया,* जिसमें छात्राओं ने समन्वित गतिविधियों के माध्यम से अपनी चपलता,शक्ति और सटीकता का प्रदर्शन किया। *इस प्रदर्शन ने ताइक्वांडो को अनुशासन, एकाग्रता और सम्मान की कला के रूप में खूबसूरती से उजागर किया,* जो छात्रों के समर्पण और अदम्य साहस दर्शाया । *इस दौरान सीनियर, मिडिल तथा जूनियर वर्ग में 100 मीटर, 200 मीटर और 4x100 मीटर  रिले दौड़ सम्पन्न हुई ।* इस कार्यक्रम में अभिभावकों के लिए मनोरंजक खेल भी आयोजित किए गए, जिनसे अपार खुशी और हँसी का माहौल बना और स्कूल तथा अभिभावक समुदाय के बीच का बंधन और भी मज़बूत हुआ। 
 *चारो सदनों द्वारा मास डिस्प्ले प्रस्तुत किया गया क्रमश: माधवी सदन ने “भारत का* *गौरव* , देश की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को , *वसुंधरा सदन ने "ओलंपिक" वैश्विक खेल भावना* *को, उषा हाउस ने "भारत के स्वदेशी खेल" कबड्डी, खो-खो और कलारीपयट्टू जैसे* पारंपरिकभारतीय खेलों को और *यशोधरा हाउस ने "ऑपरेशन सिंदूर” – “महिला सशक्तिकरण* " को दर्शाया ।
मुख्य अतिथि कुलविंदर सिंह गिल तथा विद्यालय प्राचार्या श्रीमती निशी मिश्रा द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए। पुरुस्कारों की श्रंखला में *डॉ बी.के. त्रिवेदी ट्रॉफी फॉर एक्सीलेंट परफॉरमेंस इन द मिडिल सेक्शन – आराध्या मित्तल* , *द दीप्ति पुजारी ट्रॉफी फॉर सेक्यूरिंग द हाईएस्ट मार्क्स इन क्लास 6 - आराध्या मित्तल* , को प्राप्त हुआ । *मीनाक्षी ढोंढियाल अवार्ड फॉर ऑउटस्टेंडिंग ह्यूमन वैल्यूज़ कक्षा-12 अर्जिता चकमा* , *रिया अस्थाना अवार्ड फॉर रेसिलिएंस एंड सर्विस कक्षा- 11 सहर बहरी* *एक्सीलेंस इन स्पोर्ट्स ( सीनियर्स : -  प्रियांशी गुप्ता, आद्या अग्रवाल , अवनि सिंह और  ओजस्वी गुप्ता को प्रदान किया गया । एक्सीलेंस इन स्पोर्ट्स (मिडिल)) अरलीन राय , श्रीया सदानी , साँची चहल , राशि कदमवाला को प्रदान किया ग* या । *बेस्ट हाउस इन गेम्स एंड स्पोर्ट्स* … *वसुंधरा सदन* ………………. , बेस्ट हाउस इन मार्च पास्ट… *माधवी सदन  ,* बेस्ट हाउस इन मास डिस्प्ले … *वसुंधरा सदन…………….* को प्रदान किये गए ।
 *मुख्य अतिथि श्री कुलविंदर सिंह गिल ने अपने उद्बोधन में कहा “सिंधिया कन्या विद्यालय की सम्माननीय प्राचार्या एवं प्रबंधन समिति के प्रति मैं हार्दिक आभार व्यक्त करता हूँ कि उन्होंने मुझे इस प्रतिष्ठित संस्थान में आने का अवसर प्रदान किया। यह मेरे लिए गर्व और सौभाग्य की बात है कि मैं ऐसे विद्यालय में उपस्थित हूँ जहाँ की छात्राओं में उत्साह, साहस और अनुशासन स्पष्ट रूप से दिखाई देता है। यह विद्यालय न केवल उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करता है, बल्कि छात्राओं के सर्वांगीण विकास पर भी विशेष ध्यान देता है। यहाँ शिक्षा के साथ-साथ खेलों और अन्य सह-शैक्षणिक गतिविधियों को भी समान रूप से महत्व दिया जाता है, जिससे छात्राओं को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने के अवसर प्राप्त होते हैं। आज जिन छात्राओं को पुरस्कृत किया गया है, उन्हें मैं हार्दिक बधाई देता हूँ और उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाएँ करता हूँ।“* 
मुख्य अतिथि , बीएसएफ बैंड मास्टर तथा समस्त  निर्णायक मंडल को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए ।
अंत में रिट्रीट सेरेमनी की गई स्कूल गेम्स कैप्टन ने ध्वज को मुख्य अतिथि को दिया , मुख्य अतिथि ने ध्वज सुरक्षित रखने के लिए सिंधिया कन्या विद्यालय की प्राचार्या को सौंपा तथा इस वर्ष के खेल समारोह के समाप्त होने की घोषणा की गयी । *विद्यालय गेम्स कैप्टन अनौम अनवर द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया।* 
सांयकालीन सत्र में तत्पश्चात पूर्व छात्राओं  के लिए *लिंक्स* कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे 2000 बैच  की छात्राएं उपस्थित थीं उनके लिए विभिन्न  कार्यक्रमों का आयोजन क्रमशः वैस्टर्न बैंड विभिन्न गीतों को गिटार ,ड्रम, पियानो  के माध्यम से प्रस्तुत किया गया ,वेस्टर्न डांस हाइब्रिड बीट्स" की भव्य प्रस्तुति दी गय।  *लिंक्स कार्यक्रम का संचालन करियर काउंसलर सुश्री उर्वशी पांडेय द्वारा किया गया।* 
यह कार्यक्रम विद्यालय प्राचार्या श्रीमती निशि मिश्रा, उप प्राचार्या गरिमा सांधु,, बरसर- सेल्विन माईकेल, इवेंट इंचार्ज शिवांगी सहाय , खेल विभाग अध्यक्ष सुमन चौधरी* तथा समस्त स्टाफ के अथक प्रयासों से सफल हो पाया।
 

posted by Admin
132

Advertisement

sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
Get In Touch

Padav, Dafrin Sarai, Gwalior (M.P.)

98930-23728

sandhyadesh@gmail.com

Follow Us

© Sandhyadesh. All Rights Reserved. Developed by Ankit Singhal