स्वदेशी अपनाकर सशक्त राष्ट्र का निर्माण करें : ऊर्जा मंत्री तोमर

- स्वदेश निर्मित वस्तुओं से मनाएं दीपावली: जयप्रकाश राजौरिया 
ग्वालियर। ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र का व्यापारी एवं प्रबुद्धजन सम्मेलन का आयोजन आत्मनिर्भर भारत एवं  जीएसटी बचत उत्सव के अंतर्गत कोटेश्वर पैलेस में किया गया । इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह एवं भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया मौजूद थे।
इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह ने व्यापारियों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम सब मिलकर इस लोकहितकारी निर्णय के प्रति अपना आभार प्रकट करें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विकसित भारत आत्मनिर्भर व्यापारी के संकल्प को सफल बनाएं l उन्होंने कहा इस छूट के माध्यम से मध्यम वर्ग की क्रय शक्ति बढी है वहीं स्वास्थ्य तथा बीमा सेवाएं भी किफायती हुई हैं। उन्होंने कहा कि इस 'उपहार' के लाभों को आम नागरिकों तक पहुंचाने एवं जनजागरण के उद्देश्य को लेकर यह कार्यशाला में कार्ययोजना बनाई गई है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार का यह निर्णय 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास' के मंत्र को सिद्ध करता है। उन्होंने यह भी विस्तार से समझाया कि UPA सरकार के समय जीएसटी की दरें कितनी ज्यादा थी और आज इस कटौती के बाद कितनी कम हो गई हैं l
जिलाध्यक्ष जयप्रकाश राजोरिया ने कहा वे प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा एक राष्ट्र एक टैक्स की अवधारणा के साथ जुलाई 2017 में लागू किए गए जीएसटी के फायदों को घर-घर तक पहुंचाएं और यह सुनिश्चित करें कि 22 सितंबर 2025 से लागू किए गए । उन्होंने कहा कि चीनी दीपक के बजाय प्रजापति समाज के लोगों के द्वारा बनाए दीपकों से दीपावली पर्व मनाए और रोशनी के लिए चीनी झल्लरों के बजाय लोकल स्वदेशी झल्लरों से अपने मकानों पर बेहतर सुंदर विद्युत साज सज्जा करें। जिससे अपना तथा अपने देश का भला हो और देश में रहने वाले सभी लोगों का भला होगा यही मोदीजी‌की मंशा है और उनका संदेश है। भाजपा जीएसटी ग्वालियर की जिला टोली के संयोजक सीए अजय सिंघल ने व्यापरियों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं को जीएसटी से संबंधित तकनीकी जानकारी को समझाते हुए बताया कि केंद्र सरकार के द्वारा जीएसटी के दरों में कमी का लाभ अंतिम उपभोक्ता तक पहुंच रहा है। कार्यक्रम का रामेश्वर भदोरिया ने किया आभार प्रदर्शन जीएसटी टोली के सहसंयोजक प्रमोद सिंह परमार ने किया l

posted by Admin
129

Advertisement

sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
Get In Touch

Padav, Dafrin Sarai, Gwalior (M.P.)

98930-23728

sandhyadesh@gmail.com

Follow Us

© Sandhyadesh. All Rights Reserved. Developed by Ankit Singhal