*- 238 मरीजों का हुआ परीक्षण, शिक्षक हुए सम्मानित*
*कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वारा बाल भवन में आयोजित ‘‘त्रेता के शनि’’ फिल्म प्रीमियर शो के मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए म.प्र. विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि शनिदेव मंदिर ऐती इस अंचल की धरोहर है। हम सब उनके आशीर्वाद से अंचल में सुख और समृद्धि की कामना करते हैं। हाल ही में प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा 10 करोड़ की लागत से शनिदेव मंदिर के मुख्य द्वार का उद्घाटन किया गया। उन्होंने ‘‘त्रेता के शनि’’ फिल्म पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जिन कलाकारों ने इस फिल्म में काम किया है, वे प्रशंसा के पात्र हैं और इसके डायरेक्टर उमेश जी भी प्रशंसनीय कार्य कर रहे हैं।*
*इस अवसर पर उन्होंने हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. जमाल यूसुफ, मधुमेह रोग विशेषज्ञ डॉ. अशोक झिंगन का सम्मान भी किया। प्रातः 9 बजे से प्रारंभ हुए चिकित्सा शिविर में 238 लोगों का परीक्षण किया गया। इस अवसर पर आऊखाना स्कूल के राजेश त्रिपाठी को श्री नरेन्द्र सिंह जी ने सम्मानित किया। कैट के राष्ट्रीय संगठन मंत्री भूपेन्द्र जैन ने अतिथियों का स्वागत किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित कैट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक गोयल ने चिकित्सा शिविर की प्रशंसा करते हुए कैट की सक्रिय गतिविधियों के लिए टीम को बधाई दी। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने सभी कलाकारों को अंग-वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया।*
*स्वागत भाषण कैट के जिलाध्यक्ष रवि गुप्ता द्वारा दिया गया। संचालन महामंत्री विवेक जैन ने किया। अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम संयोजक मुकेश गुप्ता, सह संयोजक एस.के. गुप्ता, अर्पित भार्गव, राहुल अग्रवाल, समीर अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, श्याम शर्मा, हिमांशु छापरिया, डॉ. सौरभ खंडेलवाल, मुकेश अग्रवाल, महेन्द्र खत्री