ग्वालियर । श्योपुर जिले के कराहल ग्राम शिलपुरी में भाजपा कराहल मंडल द्वारा बुधवार को रंगपंचमी के अवसर पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महेंद्र सिंह यादव पूर्व अध्यक्ष बीज विकास निगम एवं भाजपा जिला प्रभारी भोपाल मुख्य रूप से मौजूद रहे। उन्होंने रंग पंचमी के होली मिलन समारोह कार्यक्रम में अपने विचार रखते हुए कहा कि यह त्योहार केवल रंगों का ही नहीं बल्कि मिलने जुलने वह मेल मिलाप का है। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री रामनिवास रावत ने की। उन्होंने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। जबकि विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष शशांक भूषण , तुरसनपाल बरैया , सत्यनारायण यादव ,मंडल अध्यक्ष हरनाथ देवरिया, संजय मंगल , युवराज सिंह यादव , बाबू सिंह यादव ,मेहरबान सिंह यादव , भारत सिंह गुर्जर ,आशीष यादव सहित बड़ी संख्या में भाजपा के वरिष्ठजन एवं समाजसेवी सम्मिलित हुए।