परिषद में निगमायुक्त अमन वैष्णव की कार्यशैली की सभी पार्षदों ने की प्रशंसा
ग्वालियर। नगर निगम परिषद को बैठक में सोमवार को फिर से हंगामा हुआ। सभी पार्षद अधिकारियों की मनमानी को लेकर नाराज दिखे। उनका कहना था कि निगम के अधिकारी उनकी बात नहीं सुनते हैं, लेकिन सभी ने एक स्वर में निगमायुक्त अमन वैष्णव की कार्यशैली की जमकर प्रशंशा की।
परिषद की बैठक में नेता प्रतिपक्ष हरिपाल और एमआईसी सदस्य अवशेश कौरव ने कहा कि परिषद में पार्षद अपनी बात कहने के लिए स्वतंत्र है। इसे आरोप के रूप में नहीं देखना चाहिए। लेकिन सभी ने निगमायुक्त की कार्यशैली की तारीफ की। निगम की कुछ जमीनों को खुर्दबुर्द करने की शिकायत पर पार्षदों की मांग पर सभापति मनोज तोमर ने जांच के आदेश दिए। निगमायुक्त ने कहा कि जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। बैठक में पार्षदों का आरोप था कि जब परिषद चलन में नहीं थी तब कुछ जमीनों को मनमाने ढंग से अधिकारियों ने नीलम करवा दिया था।सफाई अभियान में डीजल की पूर्ति के लिए निगमायुक्त के नए प्रस्ताव को परिषद ने सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया।
पार्षदों की मांग पर बैजाताल पर बने पार्क की जमीन पर बनी चैपाटी को खाली कराकर यहां पार्क बनाया जायेगा। इसका खर्चा संबधित अधिकारियों से वसूला जायेगा। निगमायुक्त जांच के बाद कार्यवाही करेंगे। नगर निगम द्वारा लीज पर दी गई संपत्ति जयेंद्र गंज, मुरार, राजपायगा की लीज पर लगी रोक पर जांच के बाद कार्यवाही के निर्देश सभापति मनोज तोमर ने आसंदी से दिए हैं। पार्षदों की मांग थी कि निगम में पदेन व्यवस्था लागू होनी चाहिए। किसी भी कर्मचारी से मनमाने ढंग से कोई भी काम कराया जा रहा है। इसे लागू करने के लिए सभापति मनोज तोमर ने निगमायुक्त को निर्देशित किया है।