सीमा सुरक्षा बल अकादमी में अंतर सीमांत लॉन टेनिस प्रतियोगिता 2024 का समापन
टेकनपुर । सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर में खेल और प्रतिस्पर्धा की भावना को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से दिनांक 24 से 27 अक्टूबर तक अंतर सीमांत लॉन टेनिस प्रतियोगिता 2024 का भव्य आयोजन कियागया। इस प्रतियोगिता का आयोजन सेंट्रल स्कूल ऑफ मोटर ट्रांसपोर्ट (सीएसएमटी) टेकनपुर और अकादमी मुख्यालय के प्रांगण में किया गया जिसमें सीमा सुरक्षा बल के विभिन्न सीमांत मुख्यालयों की कुल 10 टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
विभिन्न श्रेणियों में खेले गये मुकाबलों के विजेताओं में
टीम इवेंट विजेता टीमदिल्ली सीमांत, उपविजेता टीम पंजाब सीमांत
ओपनसिंगल्स कैलाश गोदारा, सहायककमांडेंट
ओपन डबल्स चरण सिंह, उप कमांडेंट और अयुब खान, उपकमांडेंट
वेटरनसिंगल्स डॉ. जी एस नाग, कमांडेंट वेट
वेटरन डबल्स डॉ. जी एस नाग, कमांडेंट वेट और अनु टी पी,कमांडेंट
प्रतियोगिताकेसमापन समारोह के दौरान ओपन डबल्स का फाइनल अयुब खान, उप कमांडेंट और चरण सिंह, उप कमांडेंट की टीम तथा प्रदीप कुमार उप कमांडेंट और कैलाश गोदारा,सहायक कमांडेंट की टीम के बीच हुआ जिसमें अयुब खान और चरण सिंह की टीम विजेता रही। टीम इवेंट का फाइनल दो उत्कृष्ट टीमों पंजाब सीमांत और दिल्ली सीमांत के बीच खेला गया। इस महत्वपूर्ण और रोमांचक मुकाबले में दिल्ली सीमांत की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम कर लिया। दोनों टीमों ने अंतिम मैच में शानदार खेल दिखाया जिससे पूरे आयोजन में उत्साह की लहर दौड़ गई।
अंतर सीमांत लॉन टेनिस प्रतियोगिता 2024 के समापन समारोह के अवसर पर अपर महानिदेशक निदेशक अकादमी सेवांग नामग्याल, टेकनपुर ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने विजेता टीम के खिलाड़ियों को जीत की बधाई देते हुए ट्रॉफी प्रदान की। इसके साथ ही उपविजेता टीम को भी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि सेवांग नामग्यालने सेंट्रल स्कूल ऑफ मोटर ट्रांसपोर्ट(सीएसएमटी) टेकनपुर द्वारा प्रतियोगिता के सफल आयोजन की सराहना करते हुए कहा सीएसएमटी टेकनपुर ने जिस तरह से इस प्रतियोगिता का सुचारु और प्रभावी ढंग से आयोजन किया है वह प्रशंसनीय है। आयोजन समिति और सभी सहयोगी कर्मचारियों ने अत्यंत अनुशासन और समर्पण के साथ इस प्रतियोगिता को सफल बनाया है। इस तरह के आयोजनों से न केवल खेल संस्कृति को बल मिलता है बल्कि यह अधिकारियों में शारीरिक और मानसिक सुदृढ़ता का भी विकास करता है। सीएसएमटी का यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है और ऐसे आयोजन सीमा सुरक्षा बल के विभिन्न विंग्स और फ्रंटियर्स को एकजुट करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।”