यूरोप में हुआ भारतीय व्यवसाईयों का सम्मान समारोह
- 18 जून से चल रही योग,आयुर्वेद, एवं वास्तु शास्त्र की सांस्कृतिक यात्रा के पश्चात यूरोप में रह रहे भारतीय व्यवसाईयों का हुआ सम्मान
मतंगेश्वर सेवा समिति खजुराहो एवं दद्दा जी इंटरनेशनल कल्चर सेंटर के प्रमुख पंडित सुधीर शर्मा के द्वारा यूरोप में भारत का नाम रोशन करने वाले भारतीय व्यवसाईयों को सम्मानित पत्र प्रदान कर उन्हें सम्मान दिया गया | सम्मान समारोह इटली में वेनिस शहर ( सन्दोना दी प्यावे ) के महाराजा दी रेस्टोरेंट मैं आयोजित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पेरिस में भारत गौरव से सम्मानित इटली के मिलान शहर के सम्मानीय भारतीय व्यवसायी मोहन चौहान थे, कार्यक्रम में योग एवं अध्यात्म, आयुर्वेद, और वास्तु शास्त्र के सम्बन्ध में भी चर्चा की गई, सम्मान पत्र श्री मोहन चौहान, महाराजा दी खजुराहो रेस्टोरेंट ग्रुप के संचालक समीर सिद्धार्थ शर्मा, फैशन डिजाइनर एवं लूई मिग्रानते ब्रांड की मालकिन सरिता राधा शर्मा, कुरूकुमा ग्रुप के आसिफ खान, क्रॉस बोर्डर ग्रुप की सुश्री नीरू गायकवाड, रंगोली इंडियन रेस्टोरेंट मिलान की सुश्री सारा, बनारस रेस्टोरेंट मिलन के आशीष शर्मा आदि को दिये गये
वीडिओ कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा गौतम डायमंड बेल्जियम के पंडित विनोद गौतम, जापान के व्यवसाय प्रभु दयाल गौतम, बुद्धापेस्ट के व्यवसायी अमन सियाल, बेल्जियम में ज्वेलरी व्यवसायी मंगलदीन रजक, अमेरिका से योगाचार्य दिनेश, अर्हम ध्यान योग के श्री नयन जैन, फ्रांस से इंजिनियर सुरेंद्र गुप्ता ब्रह्माकुमारी समाज, जैन समाज के प्रतिनिधि एवं अन्य स्थानीय सम्मानीय व्यवसायी उपस्थित रहे