इस्कॉन ग्वालियर का श्री राम नवमी महामहोत्सव और भव्य त्रिदिवसीय श्री राम कथा के साथ 17 से

ग्वालियर में पहली बार 


ग्वालियर । अंतरराष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ इस्कॉन मंदिर नया बाजार द्वारा अभयचरणारविंद भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद जी के आशीर्वाद से परम करूणा अवतार, कृपानिधान, हरीनाम संकीर्तन यज्ञ के प्रणेता, स्वर्णिम युग के स्वर्णिम अवतार, कलयुग के पतित जीवों के उद्धार हेतु अवतरित हुए पतित पावन भगवान श्री राम जन्म के अवतरण दिवस 17 अप्रेल बुधवार से 19 अप्रेल शुक्रवार 2024 तक साथ ही भव्य त्रिदिवसीय श्री राम कथा और भव्य राम लीला के साथ बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा।
इस्कॉन मंदिर नया बाजार के प्रमुख महेंद्र प्रभु ने बताया कि 17 अप्रेल से 19 अप्रेल को शाम 4:00 बजे से 8:00 तक किड्स कॉर्नर स्कूल नया बाजार में दिव्य श्री राम नवमी के पावन अवसर श्री राम जन्म महा महोत्सव व श्री राम कथा का आयोजन किया जा रहा है। 

इस दौरान न्यूज़ीलैण्ड से आए अंतरराष्ट्रीय श्री भागवत कथा व श्री राम कथा वक्ता
????श्रीमान अचल कृष्ण प्रभु जी 
के मुखरबिन्द द्वारा कथा की जाएगी 
और देश विदेश से आये भक्तों द्वारा त्रिदिवसीय भव्य राम लीला मंचन किया जाएगा 
और साथ ही सभी श्रोताओं के लिए त्रिदिवसीय प्रतिदिन भंडारा महाप्रसाद निशुल्क वितरण किया जायेगा 

कथा स्थल:: किड्स कॉर्नर स्कूल नया बाजार कम्पू लश्कर ग्वालियर मध्य प्रदेश 


 उन्होंने भक्तों से आग्रह किया कि इस राम नवमी में आध्यात्मिक आयोजन का दिव्य आनंद अनुभव कर अपने जीवन में पूर्णता लाएँ। कार्यक्रम के दौरान , महा यज्ञ,56 भोग दर्शन, सूमधुर किर्तन विषेश कथा शाम 4बजे से, राम लीला मंचन कार्यक्रम शाम 6:30 बजे, महाअभिषेक , गौर आरती इसके बाद 1000 भक्तों के लिए महाप्रसाद निशुल्क कूपन द्वारा रात्री 8:30 बजे से वितरित किया जाएगा। महेंद्र प्रभु ने भक्तों से आग्रह किया है कि जो भी भक्त प्रसादम सेवा,महा यज्ञ सेवा,महाअभिषेक सेवा, पुष्प सेवा, फल सेवा, छप्पन भोग सेवा, पोशाक सेवा, सजावट सेवा, केक सेवा या अन्य सेवा करना चाहते हैं। तो वह इस्कॉन मंदिर में संपर्क कर सकते हैं। मो: 8602348204

posted by Admin
55

Advertisement

sandhyadesh
sandhyadesh
Get In Touch

Padav, Dafrin Sarai, Gwalior (M.P.)

00000-00000

sandhyadesh@gmail.com

Follow Us

© Sandhyadesh. All Rights Reserved. Developed by Ankit Singhal

!-- Google Analytics snippet added by Site Kit -->