प्रो. अरविंद शुक्ला विश्व के शीर्ष वैज्ञानिकों में शामिल

ग्वालियर। राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय (आरविएसकेविवि) के कुलगुरु डॉ प्रो. अरविंद कुमार शुक्ला को स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा वैश्विक स्तर पर शीर्ष दो प्रतिशत वैज्ञानिकों में नामित किया है। कैलिफोर्निया स्थित स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय विश्व स्तर पर मान्यता प्राप्त अनुसंधान केंद्र और विश्वविद्यालय है, जो वार्षिक तौर पर वैज्ञानिकों की शीर्ष दो प्रतिशत सूची प्रकाशित करता है। स्टैनफोर्ड की यह सूची एक उभरती हुई रैंकिंग है, जो उन विद्वानों की पहचान करती है जो अपने-अपने क्षेत्रों में महारत रखते हैं। यह स्कोपस डेटाबेस के डेटा का उपयोग करके कई वैज्ञानिक क्षेत्रों और उपक्षेत्रों में (शोध) उद्धरण प्रभाव के विश्लेषण पर आधारित है। रैंकिंग उन विद्वानों पर विचार करती है जिन्होंने कई उच्च शोधपत्र पत्र प्रकाशित किए हैं। चयन निर्धारित करने के लिए सूची में उनके समग्र संकेतक (सी- स्कोर, स्व-उद्धरण के साथ और बिना) या उप-क्षेत्र में दो प्रतिशत या उससे अधिक रैंक के आधार पर शीर्ष वैज्ञानिक शामिल हैं। शिक्षाविद् एवं शोधकर्ता प्रो शुक्ला  2001 से अगस्त 2024  तक सॉयल साइंस  में कई शोध व उदाहरण दे चुके है। विश्विद्यालय के प्रोफेसर, अधिकारी एवं कर्मचारियों ने इस उपलब्धि पर डॉ शुक्ला को  बधाई दी है। डॉ शुक्ला ने बताया कि विश्विद्यालय का मुख्य लक्ष्य अनुसंधान कार्यों को बढ़ावा देना है।

posted by Admin
30

Advertisement

sandhyadesh
Get In Touch

Padav, Dafrin Sarai, Gwalior (M.P.)

00000-00000

sandhyadesh@gmail.com

Follow Us

© Sandhyadesh. All Rights Reserved. Developed by Ankit Singhal

!-- Google Analytics snippet added by Site Kit -->