*श्री विनय भक्तांबर महिला मंडल का दीपावली मिलन धूमधाम से संपन्न
ग्वालियर श्री विनय भक्तांबर महिला मंडल ने जैसवाल धर्मशाला में किया दीपावली मिलन समारोह कार्यक्रम का प्रारंभ मंडल संस्थापक अध्यक्ष राजकुमारी जी द्वारा दीप प्रज्वलन करके किया गया एवं सभी सदस्यों मैं दीप जलाए परी जैन ने बहुत सुंदर मंगला चरण की प्रस्तुति दी अंकिता और निशा जैन के द्वारा शानदार स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया गया कार्यक्रम का संचालन प्रतिक्षा जैन ने किया बहुत ही सुंदर सुंदर गेम दीपा और जूली द्वारा खिलाए गए सभी सदस्यों ने बहुत ही हर्ष उल्लास से दीपावली मिलन समारोह मनाया इस अवसर पर अध्यक्ष संगीता जैन, कोषाध्यक्ष दीप्ती जैन,सोनल, रेखा, दीपा,जूली, गुंजन, संगीता,मंजू, पूनम, शशि, विमलेश, इंदू, सारिका,सोनी सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे कार्यक्रम में आरती,प्रिया, छाया, अंजली,सोनम सभी संयोजिका ओ का सहयोग रहा और मंडल के सभी सदस्य रंग-बिरंगे वस्त्र पहनकर दीपावली मिलन में उपस्थित रहे!