ग्वालियर | शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय के गणित विभाग और गणितीय समिति, बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन विज्ञान महाविद्यालय में किया गया. संगोष्ठी में मुख्य अतिथि के रूप में एमिटी विश्वविद्यालय, ग्वालियर के कुलगुरु, डॉ राजेश तोमर ने अप्लाइड एवं कंप्यूटेशनल गणित विषय पर सारगर्भित उद्बोधन दिया. उन्होंने कहा कि वर्तमान में ऐसे शोधकार्य की आवश्यकता है जो मानव जीवन में ईश्वर एवं प्रकृति द्वारा प्रदत्त निश्चित श्वासों की गणना एवं श्वास-प्रश्वास अन्तराल बढा़ कर मानव जीवन की आयु को बढ़ा सके. प्रथम तकनीकी सत्र में मुख्य वक्ता डॉ बीएस भदौरिया, अंबेडकर विश्वविद्यालय लखनऊ ने फ्लूइड मैकेनिक्स पर एक विशेष व्याख्यान दिया, साथ ही बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय से पधारे विशिष्ट अतिथि वक्ता डॉ एके सिंह और डॉ एलपी सिंह ने न्यूमेरिकल एनालिसिस और फ्लूइड मैकेनिक्स की नई थ्योरी पर व्याख्यान दिए. द्वितीय तकनीकी सत्र में डॉ कृष्णेंदु भट्टाचार्य ने अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया. समापन सत्र के मुख्य अतिथि डॉ राकेश सिंह कुशवाह, कुलसचिव, जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर ने गणित विषय के क्षेत्र में दोनों संस्थाओं के संयुक्त प्रयासों की सराहना की. संगोष्ठी के अध्यक्ष महाविद्यालय प्राचार्य डॉ बीपीएस जादौन ने गणित विभाग में विभिन्न विषय क्षेत्रों में चल रहे शोधकार्य का परिचय दिया और विश्वास व्यक्त किया कि दोनों संस्थाएं संयुक्त प्रयासों से नवीनतम शोधकार्यों में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगी. मीडिया प्रभारी डॉ सुयश कुमार ने बताया कि संगोष्ठी में ग्वालियर जिले के महाविद्यालयीन प्राध्यापकों के साथ बनारस, भोपाल एवं लखनऊ से पधारे शोधार्थियों द्वारा 21 शोध पत्र प्रस्तुत किए गए. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ ओपी मिश्रा, सेवानिवृत्त प्राध्यापक, जीवाजी विश्वविद्यालय एवं डॉ एलपी सिंह, अध्यक्ष गणितीय समिति, बीएचयू उपस्थित रहे. डॉ व्हीके गुप्ता, डॉ एस सेंगर, डॉ पूनम सिन्हा, डॉ राजश्री मिश्रा, डॉ एके त्रिपाठी, डॉ डीपी अग्रवाल, डॉ एचएस जाटव, डॉ अनिल कुमार शुक्ला, डॉ एसी रघुवंशी, डॉ राज नारायण शर्मा, डॉ किशन शर्मा, डॉ ममता रायपुरिया ने विभिन्न सत्रों के संचालन में सहयोग किया. आभार डॉ वीरेंद्र सिंह धाकड द्वारा किया गया|