निगमायुक्त ने मुरार 60 फुटा रोड का किया निरीक्षण
ग्वालियर। निगम आयुक्त संघ प्रिय ने मुरार स्थित 60 फुटा रोड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्हें कई खामियां मिलीं। इसके चलते निगमायुक्त ने उपयंत्री को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है। निरीक्षण के दौरान कार्यपालन यंत्री संजीव गुप्ता सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
निगम आयुक्त संघ प्रिय ने 60 फुटा रोड पर निरीक्षण किया तथा निरीक्षण के दौरान देखा कि सीवर का मिलान ठीक नहीं। इसके चलते वहां पर सीवर बहता हुआ मिला। नगर निगम आयुक्त ने सीवर लाइन का ढ़लान ठीक नहीं होने पर क्षेत्र का सर्वे कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। इसके बाद वहां पर दो बिल्डिगों का निरीक्षण किया गया जो कि तय क्षेत्र से अधिक आगे निकली हुुई थीं, नगर निगम ने भवन अधिकारी को बिल्डिग की जांच कर नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्हें सीवर लाइन में नालियों का मिलान मिला, जिसके कारण नालियों का कचरा सीधे सीवर लाइन में पहुंच रहा था। कचरे के कारण सीवर लाइन के जाम होने की समस्या मौके पर उत्पन्न हो रही थी, इसके चलते नगर निगम आयुक्त ने उपयंत्री को नोटिस जारी करने का निर्देश दिए। साथ ही क्षेत्राधिकारी से मौके का सर्वे कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही उन्होंने नालियों के टेपिंग करने के भी अधिकारियों को निर्देशित किया।
सरकारी मल्टी से फेंक रहे थे कचरा होगा जुर्माना
60 फुटा रोड पर बनी सरकारी मल्टी में रहने वाले लोगों द्वारा सडक पर कचरा फेंका जाता मिला। नगर निगम आयुक्त ने निर्देश दिए कि सरकारी मल्टी में रहने वाले जो लोग कचरा सडक पर फेंक रहे हैं उन पर तत्काल जुर्माना किया जाए।