मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के लिये गणना फॉर्म वितरण व मैपिंग जारी

ग्वालियर। भारत निर्वाचन आयोग भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत ग्वालियर जिले में भी मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्य जारी है। जिसके तहत बुधवार को जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में बीएलओ ने अपने – अपने मतदान केन्द्र से जुड़ी बस्तियों में घर-घर जाकर मतदाताओं को गणना पत्रक (फॉर्म) वितरित किए। इस दौरान बीएलओ द्वारा गणना फॉर्म भरने में आवश्यक सहयोग भी किया जा रहा है। संबंधित एसडीएम एवं ईआरओ व एईआरओ एवं पर्यवेक्षकों द्वारा गणना पत्रक वितरण कार्य का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। 
वर्ष 2003 में हुए विशेष गहन पुनरीक्षण की मतदाता सूची से मैपिंग का कार्य भी बीएलओ कर रहे हैं। बुधवार को अपरान्ह 4 बजे तक सभी बीएलओ द्वारा जिले में कुल मिलाकर 9 लाख 33 हजार 20 मतदाताओं को गणना प्रपत्र वितरित किए जा चुके हैं। जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 16 लाख 49 हजार 943 है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रुचिका चौहान ने जिले के नागरिकों से अपील की गई है कि बीएलओ द्वारा दिए जा रहे गणना पत्रक में सही-सही जानकारी भरें। यदि फॉर्म भरने में कोई समस्या आए तो अपने बीएलओ से सहयोग लें। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर गणना फॉर्म वितरण, फॉर्म भरवाने एवं मैपिंग का कार्य किया जा रहा है। बीएलओ द्वारा गणना फॉर्म का वितरण एवं भरे हुए फॉर्म का संग्रहण कार्य 4 दिसंबर 2025 तक किया जाएगा।  

posted by Admin
25

Advertisement

sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
Get In Touch

Padav, Dafrin Sarai, Gwalior (M.P.)

98930-23728

sandhyadesh@gmail.com

Follow Us

© Sandhyadesh. All Rights Reserved. Developed by Ankit Singhal